Cezanne Khan On Appnapan: सिज़ेन खान ने बताया- बिना कॉन्टैक्ट और एजेंट के कैसे मिला 'अपनापन' शो
Cezanne Khan On Appnapan: टीवी एक्टर सिज़ेन खान ने हाल ही में अपने अपकमिंग सीरियल 'अपनापन' के बारे में बात की है.

Cezanne Khan On Appnapan: ‘कसौटी जिंदगी की’ (Kasautii Zindagi Kay) के एक्टर सिज़ेन खान (Cezanne Khan) सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले शो ‘अपनापन’ (Appnapan) में नजर आने वाले हैं. ये शो आज यानी 15 जून 2022 से 10 बजे प्रसारित होने जा रहा है. वह इसमें एक अमीर बिजनेसमैन की भूमिका निभा रहे हैं. एक लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि, उन्हें कैसे बालाजी प्रोडक्शन का ये शो मिला.
‘अपनापन’ करने की बताई वजह
‘पिंकविला’ संग बातचीत में सिजेन ने कहा, “हर कोई कहता है कि, सोशल मीडिया पर आपको एक्टिव रहना चाहिए, आपके पास कॉन्टेक्ट्स और एजेंट्स होने चाहिए, लेकिन मेरे पास कभी भी इनमें से कुछ नहीं था. जो भी मुझे मिला, वो मेरे काम की वजह से मिला. भगवान का शुक्र है कि, मैं कभी उस फेज से नहीं गुजरा कि, मेरे पास किसी एंजेट या कॉन्टेक्ट की जरूरत पड़े. ‘शक्ति’ (Shakti) भी मेरे पास मेरे काम की वजह से आई थी. मुझसे बालाजी ने संपर्क किया और नए शो के लिए कहा, मैंने वीडियो भेजा, उन्हें पसंद आया और मैं सिलेक्ट हो गया.”
शो पर बोले सिज़ेन खान
अपने शो के बारे में बात करते हुए सिज़ेन ने कहा, “यह शो बिल्कुल अलग है. मैंने कहा कि, मेरे लिए इस शो को करने के दो कारण थे. पहला बालाजी के पास लौट रहा था और दूसरा इसकी अवधारणा थी. यह ऐसा कुछ नहीं है, जिसे आप हर समय टेलीविजन पर देखते हैं. यह बिल्कुल नया कॉन्सेप्ट है, जिसे लोग पसंद करेंगे. आमतौर पर लोग कहते हैं कि, उनका शो अलग है लेकिन बाद में यह वही हो जाता है. यह वास्तव में अलग है.”
यह भी पढ़ें
सिंगर B Praak पर टूटा दुखों का पहाड़, जन्म के दौरान बेबी की हुई मौत, शेयर किया दिल तोड़ने वाला पोस्ट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























