Bigg Boss OTT 2 Finale Live: बिग बॉस की हिस्ट्री में पहली बार वाइल्ड कार्ड एंट्री ने जीता शो, एल्विश यादव ने अपने नाम की ट्रॉफी
Bigg Boss OTT 2 Finale Winner Live: बिग बॉस ओटीटी के सीजन 2 को अपना विनर मिल गया है. एल्विश यादव शो के विनर बने है.

Background
Bigg Boss OTT 2 Finale Live: सलमान खान का शो बिग बॉस ओटीटी का सीजन 2 टॉक ऑफ द टाउन रहा. इस सीजन ने काफी पॉपुलैरिटी बटोरी और दर्शकों को भरपूर एंटरटेनमेंट की डोज भी दी. शो का फिनाले शुरू हो गया है. जल्द ही पता चल जाएगा कि बीबी ओटीटी 2 की ट्रॉफी किसने जीती है. दिलचस्प बात ये है कि हमेशा से ग्रैंड फिनाले वीकेंड पर होता आया है लेकिन इस बार यह 14 अगस्त, 2023 यानी सोमवार को रात 9 बजे हो रहा है. बिग बॉस ओटीटी 2 का ग्रैंड फिनाले JioCinema पर स्ट्रीम होगा.
बता दें कि शुरुआत में शो को छह हफ्ते तक तक चलाने की योजना बनाई गई थी, लेकिन ऑडियंस से मिले शानदार रिस्पॉन्स के बाद इसे बढ़ा दिया गया था. शो के पांच फाइनलिस्ट में एल्विश यादव, अभिषेक मल्हान, पूजा भट्ट, बेबिका धुर्वे और मनीषा रानी हैं. जिया शंकर शो से बाहर होने वाली लास्ट कंटेस्टेंट थीं.
एल्विश और अभिषेक में विनर बनने की रेस?
बिग बॉस ओटीटी 2 का आज अपना विनर मिल जाएगा. फिलहाल इस रेस में एल्विश यादव और अभिषेक मल्हान आगे चल रहे हैं. दोनों के बीच कांटे की टक्कर बै. अगर इस शो में एल्विश ने बाजी मारी तो पहली बार होगा कि कोई वाइल्ड कार्ड एंट्री ने ट्रॉफी जीती हो. फिलहाल रिजल्ट को लेकर दर्शक भी सांसे थामें बैठे हैं.
बिग बॉस ओटीटी 2 में विनर को कितनी प्राइज मनी मिलेगी?
कुछ टाइम पहले लाइवफीड में मनीषा रानी और अभिषेक मल्हान को विनर की प्राइज मनी के बारे में बात करते देखा गया था. इस दौरान मनीषा ने कहा था, ''मैं अगर शो जीतती तो तेरे को 25 में से 5 लाख दूंगी...वैसे भी तुझे पैसे की जरूरत नहीं है. अगर तू जीता तो मुझे 25 लाख में से 12 लाख देना..मेरा प्रॉपर्टी हो जाएगा मुंबई में फिर..'' इस पर अभिषेक ने कहा था, ''ह्म्म्..ठीक है.''इन दोनों की इस बातचीत से कयास लगाये जा रहे हैं कि बिग बॉस ओटीटी 2 विनर की प्राइज मनी 25 लाख रुपये हो सकती है. हालांकि इसे लेकर कुछ भी ऑफिशियली अनाउंस नहीं किया गया है.
एल्विश यादव बने विनर, अभिषेक फर्स्ट रनरअप
बिग बॉस ओटीटी 2 को अपना विनर मिल गया है. एल्विश यादव शो के विनर बन गए हैं. उन्होंने 25 लाख के साथ बिग बॉस की ट्रॉफी अपने नाम की. वहीं अभिषेक मल्हान फर्स्ट रनरअप रहे. बता दें कि एल्विश ने वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री ली थी.
Bigg Boss OTT 2 Live: एल्विश यादव की राउडी परफॉर्मेंस, मनीषा के ठुमके
बिग बॉस ओटीटी 2 में एल्विश यादव और मनीषा रानी ने अपनी डांस परफॉर्मेंस से सभी को एंटरटेन किया. दोनों ने साथ में अपने कदम थिरकाए. साथ ही उन्होंने अभिषेक मल्हान को भी याद किया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























