Bigg Boss 18 के ग्रैंड फिनाले को मिली जबरदस्त रेटिंग्स, TRP में कर दिया ये कमाल
Bigg Boss 18 Ratings: बिग बॉस 18 को फैंस ने काफी पसंद किया. शो में कई बड़े स्टार्स नजर आए थे. बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले भी बहुत सुर्खियों में रहा.

Bigg Boss 18 Ratings: बिग बॉस 18 काफी चर्चा में रहा. इस शो के विनर करण वीर मेहरा बने. शो में काफी ड्रामा और रोलर कोस्टर राइड देखने को मिली. शो का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को हुआ था. विवियन डीसेना शो के फर्स्ट रनरअप थे.
आमिर-सलमान की मस्ती
बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले बहुत इम्प्रेसिव रहा. शो में आमिर खान भी बेटे जुनैद के साथ नजर आए थे. वो यहां बेटे जुनैद की अपकमिंग फिल्म लवयापा को प्रमोट करने के लिए पहुंचे थे. आमिर और सलमान ने खूब मस्ती की थी. आमिर खान पहली बार बिग बॉस में नजर आए थे. उन्होंने 1994 में आई फिल्म अंदाज अपना अपना का आइकॉनिक मोमेंट रीक्रिएट किया. आमिर की अपीरियंस को काफी पसंद किया गया.
View this post on Instagram
बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले की टीआरपी
टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में कड़ी टक्कर देखने को मिली थी. टॉप 3 में रजत दलाल भी नजर आए थे. शो के ग्रैंड फिनाले ने टीआरपी में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. ग्रैंड फिनाले को 3.1 TRP मिली.
बता दें कि ANI से बातचीत में करण ने शो जीतने को लेकर कहा, 'मैं बहुत खुश हूं कि मैं विनर बना. मैंने बैक टू बैक रियलिटी शोज में कई रेयर टास्क किए. मुझे खुद पर विश्वास है और मुझे मेरे बारे में कई चीजें पता चलीं जैसे कि मैं इमोशनल इंसान हूं. पहले मैं छोटी छोटी चीजों पर रो जाता था, बुरा मनाता था लेकिन अब मुझे लगता है कि ये ठीक है.'
इससे पहले करण खतरों के खिलाड़ी भी जीत चुके हैं.
बिग बॉस में करण और विवियन ने जब एंट्री ली थी तो वो दोस्त के तौर पर दिखे थे. लेकिन फिर उनके बीच में लड़ाई-झगड़े भी दिखे. करण ने विवियन को रोस्ट किया और उस दौरान उनकी बेटी को बीच में लाए थे. जो विवियन को पसंद नहीं आया था.
ये भी पढ़ें- Republic Day 2025: अमिताभ बच्चन से लेकर हेमा मालिनी तक, सेलेब्स ने यूं दी रिपब्लिक डे की बधाई
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















