Bigg Boss 17: ईशा की वजह से आपस में भिड़े अभिषेक कुमार-समर्थ जुरैल, गुस्से में उडारियां एक्टर बोले- आंखें नोच लूंगा
Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 के घर में समर्थ की एंट्री के बाद से हंगामा मचा है. शो का एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें अभिषेक और समर्थ ईशा की वजह से झगड़ते दिख रहे हैं.

Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 के घर में समर्थ जुरैल ने वाइल्ड कार्ड एंट्री ली. उनकी एंट्री के बाद से शो में खूब हंगमा हो रहा है. अभिषेक और उनके बीच में भी लड़ाई होती दिख रही है. शो का एक नया प्रोमो आया है जिसमें समर्थ अभिषेक पर भड़कते दिख रहे हैं.
प्रोमो में दिखाया गया कि अभिषेक समर्थ के पास आते हैं और कहते हैं कि क्या बात करनी है तुझे. तो समर्थ कहते हैं कि तू ईशा को क्या एहसास करवाना चाहता है. तूने ईशा को क्यों बोला कि वो 2 महीने में मूवऑन कैसे कर गई अगर वो प्यार करती थी तो. तुझे क्या वो चाहे एक दिन में मूवऑन करे. उसकी मर्जी है वो कभी भी करें. अभी वो मेरे साथ है, तुझे समझ में आया. मुझे बुरा लगा कि तुने उसे ऐसे बोला. वो यहां पर हक से रह सकती है. तुम ऐसी हरकतें करोगे तो तुम्हारे साथ कोई नहीं रहेगा. औरतों की इज्जत करना सीखो. हाथ उखाड़ दुंगा तेरा. आंखें नोच लूंगा.
इसके बाद अभिषेक भी गुस्से में आ जाते हैं. दोनों के बीच में काफी लड़ाई होती है. सभी घरवाले उन्हें बचाने की कोशिश करते हैं.
मालूम हो कि शो में अभिषेक और ईशा ने साथ में एंट्री ली थी. शो में दोनों के बीच काफी ईश्यूज देखने को मिले. एक तरफ जहां अभिषेक ईशा के प्यार में हैं, वहीं ईशा उनसे सिर्फ दोस्ती का रिश्ता रखना चाहती हैं. अभिषेक के मुताबिक, दोनों 1 साल पहले रिलेशनशिप में थे. हालांकि, ईशा इससे इंकार करती रहीं. अब समर्थ (ईशा के करंट बॉयफ्रेंड) की भी एंट्री हो गई है. समर्थ की एंट्री के बाद अभिषेक काफी इमोशनल हो गए थे और खूब रोए थे. वहीं ईशा ने पहले समर्थ को बॉयफ्रेंड मानने से इंकार कर दिया था. हालांकि, फिर बाद में अपनी गलती मानी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























