Bigg Boss 17: अभिषेक ने Mannara को कहा डुप्लीकेट परीणिती तो भड़के Salman Khan, बोले- 'जूते पड़ेंगे जूते...'
Bigg Boss 17: 'बिग बॉस 17' का नया प्रोमो बेहद मजेदार नजर आ रहा है. इस बार के वीकेंड के वार में सलमान खान अभिषेक कुमार की जमकर क्लास लगाने वाले हैं. सलमान उनसे कहते हैं कि 'जूते पड़ेंगे जूते.'

Bigg Boss 17: टीवी का सबसे हिट रियलिटी शो 'बिग बॉस' का नया सीजन गुजरते दिनों के साथ और भी ज्यादा दिलचस्प होता हुआ नजर आ रहा है. शो में रोजाना किसी ना किसी मुद्दे पर घर के सदस्यों को आपस में झगड़ते हुए देखा जा रहा है. वहीं अब अभिषेक कुमार और मन्नारा चोपड़ा के बीच जमकर बहस हुई है.
शो के लेटेस्ट प्रोमो में देखने को मिल रहा है कि अभिषेक मन्नारा को परिणीति चोपड़ा की डुप्लीकेट कहते हुए नजर आ रहे हैं. ये सुनते ही मन्नारा का पारा हाई हो जाता है और वह उनसे लड़ पड़ती हैं. मन्नारा के बार-बार मना करने के बाद भी अभिषेक नहीं रुकते हैं. वहीं देखने ही देखते हाथापाई तक बात बढ़ जाती है. वहीं अब इस पूरे मामले पर शो के होस्ट सलमान खान ने चर्चा की है.
सलमान खान ने अभिषेक को कहा- जूते पड़ेंगे जूते
शो का एक और नया प्रोमो सामने आया है जहां, सलमान खान मन्नारा से पूछते हैं कि किसने इसको डुप्लीकेट परिणीति बुलाया? इसपर अभिषेक कहते हैं कि मैं इसे ट्रिगर कर रहा था. ये सुनते ही सलमान अभिषेक से कहते हैं कि 'तुम मेरे फैन हो सकते हो लेकिन मैं ऐसी हरकत नहीं करता हूं. रियल लाइफ में जूते पड़ेंगे जूते.'
View this post on Instagram
सलमान खान ने विक्की की लगाई क्लास
बता दें कि इस बार 'वीकेंड का वार' बेहद रोमांचक होने वाला है. अभिषेक के अलावा सलमान खान ने घर के विक्की भईया यानी विक्की जैन की बी जमकर क्लास लगाने वाले हैं. शो के लेटेस्ट प्रोमो में इसकी झलक देकने को मिली है. वीडियो में सलमान खान विक्की जैन को एक्सपोज करते दिखाई दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Koffee With Karan 8: ऐसा क्या बोल गईं दीपिका पादुकोण, सोशल मीडिया पर भड़के लोग...गुस्से में रणवीर का वीडियो भी वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















