Bigg Boss 17 Episode 21 Written Live Updates: मुनव्वर फारूकी की इस हरकत से बिग बॉस के घर में मचा कोहराम, विक्की जैन ने निकाली भड़ास
Bigg Boss 17: सलमान खान के बाद बिग बॉस 17 में आज यानी रविवार की रात खान ब्रदर्स सोहेल खान और अरबाज खान ने सभी कंटेस्टेंट के खूब मजे लिए.

Bigg Boss 17 Episode 21 Written Live Updates: सलमान खान के बाद बिग बॉस 17 में आज यानी रविवार की रात खान ब्रदर्स सोहेल खान और अरबाज खान ने सभी कंटेस्टेंट के खूब मजे लिए. वीकेंड के वार में जहां सलमान ने ईशा मालवीय की खूब क्लास लगाई, वहीं अब सोहेल और अरबाज ने भी समर्थ जुरेल की गर्लफ्रेंड का खूब मजाक उड़ाया.
मुनव्वर फारूकी ने राशन से चुराई कॉफी
आज घर में कॉफी के ऊपर घर में घमासान मच गया. मुनव्वर फारूकी ने राशन से कॉफी चुरा ली. जिसका पता लगने पर घर में कंटेस्टेंट के बीच खूब लड़ाई हुई. विक्की और ऐश्वर्या शर्मा दोनों ने ही खूब हंगामा किया.
मक्खन लेकर वॉशरुम में गईं अंकिता लोखंडे
राशन का सारा मक्खन अंकिता लोखंडे ने चुरा कर बाथरुम में ले जाकर छिपा दिया, जिसके बाद सारे घर वाले इकट्ठा होकर लड़ने लगते हैं. अभिषेक और मुनव्वर के बीच तीखी बहस हुई. मुनव्वर ने कॉफी छिपाकर चड्डी में छिपाकर रख ली. इसके बाद विक्की जैन भड़कते है कि आप ऐसा नहीं कर सकते हो.
किचन में अभिषेक और अंकिता के बीच हुई तू-तू मैं-मैं
अंकिता लोखंडे अभिषेक को बोलती हैं कि मैं कॉफी के लिए सिर्फ अपने लोगों के लिए लड़ ही थी, इस पर अभिषेक कहते है मैं लोगों के लिए नहीं यहां अपने लिए खेल रहा हूं. इसके बाद दोनों एक-दूसरे को कहते हैं कि आप बहुत लालची हैं, बीच में आकर विक्की जैन कहते हैं कि तू चूप रह और अपना काम कर.

ईशा ने अभिषेक पर लगाया ये आरोप
अभिषेक कुमार बोलते है कि मैं यहां गेम खेलने आया हूं और शुरु से वही कर रहा हूं. इस पर ईशा चिल्लाते हुए कहती हैं कि मुझे मत सुना ये सब और मैं अपनी मर्जी से जो मन करेगा वो करुंगी. तभी समर्थ बीच में आते है और ईशा को शांत कराते हैं.
Source: IOCL





















