Bigg Boss 16: सलमान खान ने प्रियंका चौधरी की लगाई क्लास, बोले - घरवालों को 'देवी' की पूजा करनी चाहिए
Bigg Boss 16: शो के होस्ट सलमान खान आने वाले एपिसोड में प्रियंका चाहर चौधरी की क्लास लगाते हुए नजर आने वाले हैं.

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 वीकेंड एपिसोड्स टीवी स्क्रीन पर सबसे ज्यादा देखे जाने वालों एपिसोड में से एक होता है. इस शो बड़ी संख्या में फैंस पसंद करते हैं. सालों से रियलिटी शो सलमान खान की तरफ से होस्ट किया जा रहा है. शो का मौजूदा सीजन काफी हिट है और कंटेस्टेंट्स की एक्टिविटी लोगों का ध्यान खींच रही है. इसी के चलते शो को चार हफ्ते के लिए और बढ़ा दिया गया है. आने वाले वीकेंड एपिसोड में होस्ट सलमान खान कंटेस्टेंट प्रियंका चौधरी की क्लास लगाएंगे.
सलमान खान ने प्रियंका चौधरी की जमकर लगाई क्लास
बीते एपिसोड में प्रियंका चौधरी के फैसले से पर सलमान खान ने कहा कि उन्होंने जो किया वह दूसरों से अलग नहीं है. प्रियंका इस बात को सही ठहराती हैं कि वह खेल के लिए अपनी दोस्त की कुर्बानी नहीं देना चाहती थीं. सलमान उसके दोहरे व्यवहार को लेकर उनसे सवाल करते हैं और अंकित के लिए इतने बड़े बलिदान के लिए उन्हें 'देवी' कहते हैं.
यहां देखें वीडियो
Salman ne pucha gharwalon se Priyanka ko lekar sawaal. Do you think she has double standards? ✍🏻
— ColorsTV (@ColorsTV) December 24, 2022
Dekhiye #BiggBoss16 Mon-Fri raat 10 baje aur Sat-Sun raat 9 baje, sirf #Colors par. Anytime on @justvoot#BB16 #BiggBoss@beingsalmankhan pic.twitter.com/YQRLpBAHaH
शो के हालिया सीज़न में प्रियंका चौधरी घर की सबसे मजबूत कंटेस्टेंट्स में से एक हैं. उन्होंने शो में अपने को-स्टार अंकित गुप्ता के साथ एंट्री की थी. लव बर्ड्स अपनी प्यारी हरकतों के लिए घर में काफी लोकप्रिय हैं. अंकित गुप्ता और वह हमेशा एक दूसरे के सपोर्ट में खड़े नजर आते हैं. कभी-कभी उनके बीच झगड़ा होता है लेकिन यह पलक झपकते ही सुलझ जाता है. प्रियंका अपनी दमदार आवाज और बोल्ड पर्सनालिटी के लिए जानी जाती हैं और अक्सर अपनी एक्टिविटी के लिए सुर्खियां बटोरती हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















