Bigg Boss 16: अर्चना से निमृत की दोस्ती पर स्टैन और शिव हुए नाराज, मंडली में जमकर हुआ मनमुटाव
Bigg Boss 16: अर्चना और निमृत अपनी लड़ाई भुलाकर एक दूसरे को सॉरी बोलती हैं लेकिन शिव और स्टैन इस बात से काफी नाराज हो जाते हैं. बाद में इस बात को लेकर निमृत की स्टैन और शिव से बहस भी हो जाती है.

Bigg Boss 16: अर्चना और निमृत के बीच 30 जनवरी के एपिसोड में आटे और रोटी को लेकर काफी घमासान हो जाता है. इस दौरान दोनों एक दूसरे पर काफी पर्सनल अटैक भी करती हैं. हालांकि बाद में निमृत और अर्चना नॉर्मल भी हो जाती हैं. वहीं 31 जनवरी के एपिसोड में निमृत अर्चना से सॉरी बोलती हैं और कहती है कि उन्हें लड़ाई नहीं करनी चाहिए थी. वहीं अर्चना भी अपनी गलती मानती हैं. ये बात शिव और स्टैन को पसंद नहीं आती है और उनकी निमृत से बहस हो जाती है.
निमृत के अर्चना को सॉरी बोलने पर शिव और स्टैन हुए खफा
अर्चना निमृत से चाय के लिए पूछती हैं तो इस पर निमृत अर्चना को सॉरी बोलती हैं और कहती हैं कि मैंने तुझे गुस्से में कल बहुत कुछ कह दिया था. वहीं अर्चना कहती है कि कोई नहीं मैंने भी तो कोई कसर नहीं छोड़ी थी. स्टैन इस बारे में शिव को बताते हैं और कहते हैं कि अब इसमें मत घुसना और सबको अपनी लड़ाई लड़ने दे. बाद में निमृत स्टैन और शिव के साथ शालीन के बारे में बात कर रही होती हैं. इसी दौरान स्टैन निमृत से पूछते हैं कि क्या अर्चना और तुम्हारी दोस्ती हो गई. इसके बाद निमृत कहती है कि नहीं कोई दोस्ती नहीं हुई वो चाय और पकौड़े लेकर आई थी तो मैंने मना कर दिया. ये सुनकर शिव कहते हैं कि नेचर ही ऐसा है इसका. वहीं निमृत कहती है कि मैंने उसके पकौड़े नहीं खाए थे.
शिव और स्टैन की अर्चना को लेकर निमृत से हुई बहस
वहीं शिव कहते हैं कि ये गधे को बाप बनाने वाली बात हुई. इस पर निमृत कहती है कि मैंने गधे को बाप नहीं बनाया है. मैं उसकी वजह से कल बहुत रोई हूं. वहीं शिव कहते है कि तू मेरी दोस्त नहीं होती तो मैं नहीं बोलता. वहीं निमृत कहती हैं कि मैं ये अच्छे से जानती हूं कि नॉमिनेशन है तो इसलिए वो आज ऐसा कर रही है. इस पर स्टैन कहते हैं कि वो हमारे मुंह पर क्यों नहीं पकौडे़ लेकर आती है. वहीं सुंबुल कहती है छोड़ो यार. इससे स्टैन और शिव सुंबुल से गुस्सा हो जाते हैं.
@TouqeerSumbul ko de rahe hai unke dost apna support! Send her some love in the comments! ❤️#BB16 #BiggBoss16 #BiggBoss @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/d3itLbyJN5
— ColorsTV (@ColorsTV) January 31, 2023
निमृत ने कहा मेरी हिस्ट्री ऑफ एंग्जाइटी है
वहीं स्टैन निमृत से कहते है कि अगर हम हाथ देते हैं तभी सामने वाला आता है. इस पर निमृत भड़क जाती हैं और कहती है कि मुझसे ऐसे बात मत करो. इस पर स्टैन कहते हैं तो क्या अगली बार सोचकर बोलूं कि मुझे निमृत से क्या बात करनी है. ये सुनकर निमृत शिव को कहती हैं कि मेरी हिस्ट्री ऑफ एंग्जाइटी रह चुकी है. मैं लड़ाई करती हूं तो मेरी तबियत खराब हो जाती है. मैं चीजे नहीं भूलती हूं. निमृत कहती हैं शिव तेरा तरीका अलग होता है मैंने कभी सवाल नहीं किया. इसके बाद निमृत और सुंबुल वहां से चली जाती हैं. बाद में शिव स्टैन से कहते है कि कुछ-कुछ चीजें दिल में रखनी जरूरी है. इसके बाद वे सुंबुल को भी छोटा चेतन कहकर ताना कसते हैं कि अब इसका काम निकल गया. स्टैन कहते हैं कि इसका बहुत डेंजर ट्रिप है. वहीं शिव कहते हैं कि बाहर जाकर बस दोस्ती रहनी चाहिए.
ये भी पढ़ें:- VIDEO: 'बहुत देखे हैं तेरे जैसे'... जब अपनी ही फिल्म के मुहूर्त से शाहरुख को धक्के देकर भगाने लगा था गार्ड
Source: IOCL





















