Beqaboo Promo Out: 'बिग बॉस 16' से बाहर आते ही चमकी शालीन भनोट की किस्मत, हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट
Beqaboo Promo Out: बिग बॉस 16 के फिनाले में टीवी क्वीन एकता कपूर ने शालीन भनोट को अपने नये शो का हीरो घोषित किया था. अब उसी शो का फर्स्ट प्रोमो रिलीज हो चुका है.

Shalin Bhanot New Show Beqaboo Promo: टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 16 के कंटेस्टेंट शालीन भनोट के नये शो बेकाबू का प्रोमो रिलीज हो चुका है. शो में शालीन भनोट के अपोजिट एक्ट्रेस ईशा सिंह नजर आएंगी. बिग बॉस के बाद शालीन भनोट के लिए ये एक बड़ा प्रोजेक्ट है जिसे टीवी क्वीन एकता कपूर ने उन्हें बिग बॉस के फिनाले वाले एपिसोड में ऑफर किया था.
बिग बॉस के बाद यहां बिजी रहे शालीन
टीवी शो 'बेकाबू' के प्रोमो में शालीन काफी डैशिंग लुक में नजर आ रहे हैं. एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रोमो पोस्ट किया है.बिग बॉस के तुरंत बाद ही शालीन भनोट ने इस शो की शूटिंग शुरू कर दी थी.
कुछ ऐसा है बेकाबू का प्रोमो
शालीन ने अपकमिंग फैंटेसी थ्रिलर का प्रोमो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "#NewBeginnings आप सभी को #Beqaboo! बनाने के लिए...मेरे डिजिटल परिवार, #ShalinKiSena और इस सफर का हिस्सा रहे सभी लोगों को धन्यवाद, यह आप सभी के लिए है.. और इसके लिए @colorstv @ektarkapoor @balajitelefilmslimited को बहुत-बहुत धन्यवाद #आभार.”
View this post on Instagram
शो में शालीन और ईशा सिंह लीड रोल में नजर आ रहे हैं. प्रोमो में दिखाया गया है कि कपल की पिछली लाइफ कैसी थी और वो कैसे आज में टकराते हैं...शो दो कपल की कहानी है साथ ही ये अच्छाई और बुराई के बीच की लड़ाई है जिसमें शालीन और ईशा साथ में प्यारे लग रहे हैं. शालीन के नये शो के लिए उनकी बिग बॉस कंटेस्टेंट श्रीजिता डे, जसवीर कौर, गौतम रोडे और कई स्टार्स ने उन्हें बधाई दी है.
फैंस को भा गई शालीन और ईशा की जोड़ी
शो में ईशा सिंह के करेक्टर की बात करें तो वो एक मिडिल क्लास सिंपल लड़की बेला का किरदार निभाती नजर आएंगी. साथ ही शो में बेला के पास कुछ अद्भुत महाशक्तियां हैं जिनसे वह खुद अनजान है. जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ेगी दर्शकों को असली रहस्य का पता चलेगा. वहीं शालीन भी कुछ ऐसे ही सुपर नेचुरल शक्तियों वाले रोल में हैं. प्रोमो में ईशा और शालीन की जोड़ी काफी जंच रही है.
बेकाबू में मोनालिसा भी अहम भूमिका में होंगी. शालिन की बात करें तो वह बिग बॉस 16 में फिनाले के दिन टॉप 5 रहे थे. शो अगले महीने मार्च से प्रीमियर होने जा रहा है.
यह भी पढ़ें- 'कोई अपने घर में आकर बेइज्जत कर रहा है और...' जावेद अख्तर पर भड़की पाकिस्तानी एक्ट्रेस, कही ये बात
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















