बिग बॉस 13: सिद्धार्थ शुक्ला को मिला घरवालों को नॉमिनेट करने का जिम्मा, तो इन्हें कर दिया सीधे-सीधे नॉमिनेट
हालिया एपिसोड में शो के निर्माताओं ने कहानी में एक नया मोड़ दिया है. मंगलवार के एपिसोड में सिद्धार्थ शुक्ला को नॉमिनेशन की प्रक्रिया में विशेष शक्ति हासिल हुई. 'बालिका वधू' अभिनेता उन कंटेस्टेंट्स का चयन करते नजर आए जिन्हें वह इस सप्ताह घर के बेघर करना चाहते हैं.

कलर्स टीवी का विवादित रिएलिटी शो 'बिग बॉस 13' के मौजूदा कंटेस्टेंट्स अपने ड्रामा पैक परफॉर्मेंस से दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करने में कामयाब रहे हैं. शो की लोकप्रियता को ध्यान में रखते हुए, निर्माताओं ने इस सीजन को पांच सप्ताह के लिए बढ़ा दिया है. अब फिनाले फरवरी 2020 में होगा. शेफाली बग्गा, अरहान खान और मधुरिमा तुली ने शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री ली है. उनकी एंट्री से 'बिग बॉस 13' के घर के अंदर की एंटरटेन्मेंट का डोज और बढ़ने की उम्मीद है.
हालिया एपिसोड में शो के निर्माताओं ने कहानी में एक नया मोड़ दिया है. मंगलवार के एपिसोड में सिद्धार्थ शुक्ला को नॉमिनेशन की प्रक्रिया में विशेष शक्ति हासिल हुई. 'बालिका वधू' अभिनेता उन कंटेस्टेंट्स का चयन करते नजर आए जिन्हें वह इस सप्ताह घर के बेघर करना चाहते हैं.
Captain @Sidharth_Shukla iss nominations mein palat denge saara khel! Dekhna na bhoolein aaj raat 10:30 baje. Anytime on @justvoot.@Vivo_India @BeingSalmanKhan #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/nUU1T0LrqC
— Bigg Boss (@BiggBoss) December 3, 2019
सिद्धार्थ, आसिम रियाज़ को नॉमिनेट करते हुए माहिरा शर्मा को सेफ करते दिखे. दिलचस्प बात यह है कि वह पारस छाबड़ा को भी नॉमिनेट करते नजर आए और अपनी अच्छी दोस्त आरती सिंह को सेफ किया. बता दें आरती सिंह के ही साथ सिद्धार्थ का पिछले सप्ताह झगड़ा हुआ था. सिद्धार्थ शुक्ला के फैसले से शहनाज़ गिल नाराज होती नजर आई. इतना ही नहीं शहनाज, सिद्धार्थ के साथ अपने सभी कनेक्शन तोड़ने का फैसला करती नजर आईं.
पांच कंटेस्टेंट्स को इस सप्ताह घर से बेघर होने के लिए सिद्धार्थ शुक्ला की तरफ से नॉमिनेट किया गया है. जिनमें रश्मि देसाई, पारस छाबड़ा, असीम रियाज़, हिमांशी खुराना और शेफाली जरीवाला शामिल हैं, इसमें से एक शो के 'वीकेंड का वार' के दौरान जनता की तरफ से आए वोटों के मुताबिक शो से बाहर किया जाएगा.
शो से जुड़े अधिक अपडेट के लिए बने एपीपी न्यूज़ के साथ!
यहां पढ़ें
Bigg Boss 13: सिद्धार्थ शुक्ला के साथ किसिंग सीन को याद करते हुए जब रो पड़ी रश्मि देसाई
Source: IOCL





















