Bigg Boss 13, DAY 1 PREVIEW: कश्मीर को लेकर घर में हुई पहली लड़ाई, पारस छाबड़ा और असिम एक दूसरे से भिड़े
Bigg Boss 13, DAY 1 PREVIEW | बिग बॉस 13 की शुरुआत हो चुकी है. इस घर में पहले दिन ही दो बड़े सितारों में गरमागरम बहस हो गई है. मुद्दा वही है जिस पर देश भर में बहस चल रही है....कश्मीर.

Bigg Boss 13, DAY 1 PREVIEW: टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस 13 की शुरुआत हो चुकी है. इस शो प्यार, टकरार और लड़ाई झगड़े के काफी मशहूर है. इस घर में पहले दिन ही दो बड़े सितारों में गरमागरम बहस हो गई है. मुद्दा वही है जिस पर देश भर में बहस चल रही है....कश्मीर. इस शो में कश्मीर से एक्टर असिम रियाज़ पहुंचे हैं. पहले ही दिन कश्मीर के मुद्दे पर पारस छाबड़ा उनसे भिड़ गए हैं. आज रात एपिसोड में ये आप देखेंगे.
घर में एंट्री के बाद असिम पंजाबी सिंगर शहनाज गिल के साथ एक रैप गाते हैं और कहते हैं कि पंजाब और जम्मू ने इसे मिलकर बनाया है. इसी पर पारस को गुस्सा आ जाता है.

पारस का कहते दिख रहे हैं, ''यार तू जम्मू-पंजाब...ये सब क्या कहे जा रहा है.'' इस पर असिम जवाब देते हैं, ''मैं सिर्फ ये कहा कि ये पंजाब की लड़की है और मैं जम्मू का लड़का हूं. इसमें मैं स्टेट कहां ले आया बीच में.''

इसके बाद बहस काफी बढ़ जाती है. पारस कहते हैं, ''तूने हिस्ट्री क्रिएट कर दी पहली बार जम्मू-कश्मीर से इस शो में आकर..'' इस पर असिम कहते हैं, ''बड़ी बात है जहां से मैं आया हूं. मैं मेहनत कर रहा हूं.''
वहीं कुछ घरवाले इस लड़ाई पर कहते हैं कि ये सब फुटेज के लिए हो रहा है. आज रात ये एपिसोड टेलिकास्ट होगा.

आपको बता दें कि पारस छावड़ा अभिनेता है. पारस स्प्लिट्सविला में नज़र आ चुके हैं. उसके बाद उन्होंने कई शो में हिस्सा लिया. पारस को नागिन 3 फेम पवित्रा पुनिया के साथ जोड़ कर देखा जाता था. वहीं, असिम रियाज मॉडल हैं और काफी चर्चा में रहते हैं. उन्हें इससे पहले कई टीवी कमर्शियल में भी देखा जा चुका है.
इसके अलावा आज इस घर में अमीषा पटेल की एंट्री भी होगी. अमीषा इस घर की मालकिन बनकर जा रही हैं.

अमीशा ने बताया कि वो घर में राशन लेकर आ गई हैं और उसके लिए घरवालों को एक टास्क करना होगा. टास्क ये है कि राशन को मुंह से पकड़कर एक दूसरे को पास करना होगा.

ये टास्क काफी दिलचस्प रहने वाला है. जो तस्वीरें और वीडियो सामने आई है उसे देखकर आप भी हंसते-हंसते लोट-पोट हो जाएंगे. यहां देखें टास्क की तस्वीरें- टास्क के लिए एक दूसरे के बहुत पास आएंगे ये दिग्गज सितारे
देखें आज के एपिसोड की एक झलक-
Aaj aayegi maalkin @ameesha_patel lene contestants ki class, agar chahiye inhe #BiggBoss ka ration toh aana padega paas paas!
Watch #BiggBoss13 tonight at 10:30 PM only on #ColorsTV. Anytime on @justvoot.@Vivo_India @BeingSalmanKhan #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/SpmvYoZuTW — COLORS (@ColorsTV) September 30, 2019
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















