Bigg Boss 12: आज आएगा सीजन का सबसे बड़ा ट्विस्ट, जोड़ियों का होगा 'बिग ब्रेकअप'
Bigg Boss 12: अब तक का सीजन कोई बड़ी कामयाबी हासिल करने में कामयाब नहीं हो पाया. ऐसे में मेकर्स ने एलान किया कि वह इस सीजन का सबसे बड़ा ट्विस्ट ला रहे हैं.

रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 12 में आज से नए हफ्ते की शुरुआत होने जा रही है. अब तक जो जानकारी सामने आई है उससे मुताबिक आज इस सीजन के सबसे बड़े ट्विस्ट देखने को मिलेंगे. बिग बॉस 12 को कोई खास कामयाबी नहीं मिलते देख आज मेकर्स ने ऐसे कदम उठाने का फैसला किया है जो शो को पूरी तरह से बदल कर रख देंगे.
कलर्स टीवी की ओर से आज के एपिसोड का पहला प्रोमो जारी कर दिया गया है. इस प्रोमो की शुरुआत में ही घरवालों के होश पूरी तरह से उड़े हुए हैं. बिग बॉस ने घरवालों से कहा है कि आज होगा जोड़ियों का बिग ब्रेकअप. इसके साथ ही बिग बॉस ने यह भी कहा है कि आज सीजन का सबसे बड़ा ट्विस्ट आएगा.
Bigg Boss 12, Day 28: सुल्तानी अखाड़ा में सुरभी ने मारी बाजी, जोड़ियों का होगा ब्रेकअप
बिग बॉस जैसे ही बिग ब्रेकअप का एलान करेंगे, वैसे ही घरवालों के होश पूरी तरह से उड़ जाएंगे. बिग ब्रेकअप का मतलब यह हुआ कि अब शो में हर कंटेस्टेंट सिर्फ और सिर्फ अपने लिए खेलेगा. बिग बॉस के इस फैसले से दीपक और शिवाषीश काफी खुश नज़र आ रहे हैं.
#BiggBoss12 mein hone wala hai jodis aur singles ke beech Bigg Breakup! Kaise khelenge ab gharwale yeh game? Janne ke liye dekhiye #BB12 aaj raat 9 baje. @iamappyfizz @oppomobileindia @TheGarnierMan @letsdroom pic.twitter.com/drfaJc2BOw
— COLORS (@ColorsTV) October 15, 2018
इसके अलावा बिग बॉस के घर में आज श्रीसंत और अनूप जलोटा की भी दोबारा एंट्री होने वाली है. दोबारा एंट्री मिलने के चलते श्रीसंत और अनूप जलोटा इस हफ्ते की नॉमिनेशन प्रक्रिया से बचे रहेंगे.
बिग बॉस 12: अनूप जलोटा और श्रीसंत की होगी घर में दोबारा एंट्री, मिलेगी ये खास पावर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























