महाकुंभ में क्यों नहीं जाना चाहती हैं Bharti Singh? कॉमेडियन बोली- 'बेहोश होकर मरने से अच्छा...'
Bharti Singh: भारती सिंह की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें कॉमेडियन महाकुंभ में जाने से इंकार करती नजर आ रही हैं. उन्होंने जो वजह बताई है उस पर इंटरनेट दो भागों में बंट गया है.

Bharti Singh On Maha Kumbh 2025: बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स इन दिनों यूपी के प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ में पवित्र डुबली लगाने पहुंच रहे हैं. अब तक ईशा गुप्ता, हेमा मालिनी, मिलिंद सोमन, क्रिस मार्टिन और सोनू सूद, राजकुमार राव, अनुपम खेर सहित कई सितारे महाकुंभ में पवित्र स्नान कर चुके हैं. हालांकि कॉमेडियन भारती सिंह ने महाकुंभ में डुबकी लगाने के प्लान को कैंसिल कर दिया है. उन्होंने इसकी वजह का भी खुलासा किया है.
महाकुंभ क्यों नही जाना चाहती हैं भारती सिंह?
दरअसल हाल ही में महाकुंभ में भगदड़ मच गई थी जिसमें कई लोगों की जानें भी चली गई थीं. इस घटना के के बाद भारती इस पवित्र स्थल पर जाने से डर रही हैं. वहीं जब उनसे पूछा गया कि क्या भारती सिंह जल्द ही महाकुंभ में जाएंगी, तो उन्होंने इंस्टेंट बॉलीवुड से कहा, "बेहोश हो कर मरने, या बिछड़ने? मैं दिन-ब-दिन वहां से ऐसी दुखद खबरें सुनती हूं और मैं अपने बेटे को लेकर वहां जाने के बारे में सोच भी नहीं सकती.''
View this post on Instagram
भारती के कमेंट पर दो भागों में बंटा इंटरनेट
वहीं हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक भारती सिंह के महाकुंभ में भीड़ को लेकर किए गए कमेंट ने इंटरनेट को दो भागों में बांट दिया है. जहां कुछ लोग उनकी बात का सपोर्ट कर हैं तो कुछ ट्रोल भी कर रहे हैं. एक ने लिखा, "वह सही है। यहां बहुत भीड़ है और यह बच्चों के लिए खतरनाक हो सकता है." एक अन्य ने कहा, "सही बोला भारती जी ने "
हालाँकि, इंटरनेट के एक अन्य सेक्शन को भारती का कमेंट पसंद नहीं आया एक ने लिखा, "कुंभ को बदनाम मत करो," एक अन्य ने कहा, "अगर आपके पास सही जानकारी नहीं है तो गुमराह मत होइए...मीडिया पर अपना अनुमान मत थोपिए," एक ने भारती को उनके लहजे पर फटकार लगाते हुए लिखा, "क्या कुंभ में गए सभी लोग बेहोश होकर मर गए? सब कुछ मजाक नहीं है."
Source: IOCL





















