Bade Achhe Lagte Hain Fir Se के सेट से बिहाइंड द सीन वीडियो वायरल, नाइट शूट कर रहीं शिवांगी जोशी
Shivangi Joshi and Harshad Chopda Show: हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी का नया शो बड़े अच्छे लगते हैं फिर से चर्चा में हैं. इस शो की शूटिंग चल रही है.

Shivangi Joshi and Harshad Chopda Show: हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी की जोड़ी नए शो में नजर आने वाली हैं. दोनों एकता कपूर के शो बड़े अच्छे लगते हैं फिर से में दिखेंगे. शो का प्रोमो वीडियो रिलीज कर दिया गया है. दोनों की जोड़ी को फैंस ने काफी पसंद किया. शिवांगी और हर्षद का अब एक सेट से बिहाइंड द वीडियो सामने आया है.
इस वीडियो को देखकर लगता है कि किसी रोमांटिक सीन की शूटिंग चल रही है. हर तरफ लाइटिंग हैं. वीडियो देखने के बाद फैंस एक्साइटेड हैं. ये वीडियो नाइट शूट का है. शिवांगी को भी इसमें देखा जा सकता है. बता दें कि शो में शिवांगी और हर्षद भाग्यश्री और ऋषभ के रोल में दिखेंगे. दोनों शादीशुदा कपल होंगे. दोनों का रोमांस देखने को मिलेगा. शो के प्रोमो में दोनों शॉपिंग करते नजर आए थे.
New bts
— 💌 (@Shivified) April 6, 2025
Set looks so pretty😍
shivi cutie bhi dikhi😍#ShivangiJoshi #Bhagyashree #Balh4 #Rishree pic.twitter.com/Wy6OSpczdi
ये है शो की स्टारकास्ट
इस शो में गौरव बजाज, मनोज कोल्हटकर, पियुमोरी मेहता, दिव्यांगना जैन, ऋषि देशमुख, यश पंडित, रोहित चौधरी, मानसी श्रीवास्तव, आरुषी हांडा, पंकज भाटिया जैसे स्टार्स हैं. शो IPL 2025 के अंत में शुरू होगा. क्योंकि मेकर्स शो की टीआरपी में कमी नहीं चाहते हैं.
ये रिश्ता क्या कहलाता है में नजर आए थे शिवांगी-हर्षद
बता दें कि शिवांगी और हर्षद राजन शाही के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में नजर आए थे. इस शो में वो सास और जमाई के किरदार में थे. हर्षद ने शिवांगी की बेटी अक्षरा के पति का रोल निभाया था. हालांकि, दोनों ने शो में साथ काम नहीं किया था. जब हर्षद ने शो में एंट्री ली थी तो शिवांगी तब तक शो छोड़ चुकी थीं. इस शो ने दोनों ही स्टार्स को खूब फेम दिया. उनकी एक्टिंग को पसंद किया गया.
ये भी पढ़ें- मुस्लिम बॉयफ्रेंड से मिला था प्यार में धोखा, चाहता था एक्ट्रेस को 'बदलना', आखिर में मिला सिर्फ दर्द
Source: IOCL





















