Bade Acche Lagte Hain Naya Season: सेट पर हुई शो के पहले एपिसोड की स्क्रीनिंग, बच्चों की तरह चिल्लाते नजर आए हर्षद चोपड़ा
Bade Acche Lagte Hain Naya Season: बड़े अच्छे लगते हैं का नया सीजन शुरू हो चुका है. शो के 3 एपिसोड ही आए हैं और लोग इसके फैन हो गए हैं. शो क पहले एपिसोड की स्क्रीनिंग सेट पर हुई थी.

Bade Acche Lagte Hain Naya Season: एकता कपूर का शो बड़े अच्छे लगते हैं नया सीजन शुरू हो गया है. शो 16 जून से स्टार्ट हुआ है और हर कोई इसका फैन बन गया है. हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी लोगों का दिल जीत रहे हैं. एकता कपूर के इस शो को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है. हर एपिसोड के बाद लोग सोशल मीडिया पर इसके रिव्यू भी शेयर कर रहे हैं. हाल ही में सेट पर शो के एपिसोड की स्क्रीनिंग हुई.
बड़े अच्छे लगते हैं नया सीजन के सेट पर एपिसोड की स्क्रीनिंग हुई थी. जिसमें हर्षद और शिवांगी की एंट्री पर सभी लोग सीटीं बजाते नजर आ रहे हैं. हर्षद बच्चों की तरह चिल्लाते नजर आ रहे हैं. एपिसोड के स्क्रीनिंग का वीडियो वायरल हो रहा है.
स्क्रीनिंग का वीडियो आया सामने
वायरल वीडियो में पूरा क्रू और कास्ट साथ में बैठकर एपिसोड देखते हुए नजर आ रहे हैं. सभी साथ में बैठकर एपिसोड देख रहे हैं. जैसे ही हर्षद की एंट्री होती है तो हर कोई चिल्लाने लगता है. वहीं जैसे ही शिवांगी आती हैं तो भी लोग खुशी से बच्चों की तरह चिल्ला रहे हैं. इस वीडियो को देखकर फैंस बहुत खुश हो रहे हैं और ढेर सारे कमेंट भी कर रहे हैं.
View this post on Instagram
फैंस ने किए कमेंट
इस वीडियो पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- हर्षद के चेहरे पर चमक है, वह खुश है और मेरे लिए यही काफी है कि उसे आखिरकार उसका टैलेंट के लायक शो मिल गया. दूसरे ने लिखा- उस चमक और खुशी को देखो! यह खुशी किसी भी नेगेटिविटी से सुरक्षित रहे. एक ने लिखा- हर्षद के चेहरे पर ऐसे ही स्माइल रहे.
बता दें शो में ऋषभ और भाग्यश्री की कहानी दिखाई गई है. जहां भाग्यश्री को सब शादी के लिए प्रेशराइज कर रहे हैं वहीं हर्षद अपने लिए नौकरी ढूंढ रहे हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























