रूबीना दिलैक की इंसल्ट करना आसिम रियाज को पड़ा भारी, ‘खतरों के खिलाड़ी’ के बाद इस शो से भी कटा पत्ता
Asim Riaz Out Of Battleground: रियलिटी शो 'बैटलग्राउंड' इन दिनों काफी सुर्खिय़ों में बना हुआ है. अब खबरें है कि शो से आसिम रियाज को बाहर कर दिया गया है.

Asim Riaz Out Of Battleground: ‘बिग बॉस 13’ से फेम पाने वाले आसिम रियाज (Asim Riaz) एक बार फिर अपने गर्म मिजाज की वजह से सुर्खियों में हैं. खबरें है कि आसिम को रियलिटी शो 'बैटलग्राउंड' (Battleground) से बाहर कर दिया गया है. इसकी वजह आसिम की जज रूबीना दिलैक और अभिषेक मल्हान से हुई तीखी बहस बताई जा रही है.
आसिम रियाज ने की रूबीना की इंसल्ट
दरअसल शो के हालिया एपिसोड में आसिम रियाज और रूबीना दिलैक के बीच की बहस इतनी बढ़ गई थी कि शूटिंग को बीच में ही रोकना पड़ा. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार इस बहस में आसिम रूबीना दिलैक का भी अपमान कर बैठे. जिसके बाद सभी शूटिंग रोककर वैनिटी में चले गए.
क्या शो से बाहर हुए आसिम रियाज!
सूत्रों के अनुसार इस बहस के बाद आसिम रियाज को कथित तौर पर शो छोड़ने के लिए कहा गया है. हालांकि मेकर्स इस मसले को सुलझाने की भी कोशिश कर रहे हैं. लेकिन अभी तक इसका कुछ हल नहीं निकला है. वहीं रूबीना दिलैक ने इस मामले पर बात करते हुए कहा था कि, ' अब सब ठीक है.'
इस शो से भी हुए थे बाहर
बता दें कि इससे पहले आसिम अपने गुस्से की वजह से रोहित शेट्टी के शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' से भी बाहर हुए थे. जहां वो अभिषेक कुमार, शालीन भनोट और करणवीर मेहरा के साथ लड़ते हुए दिखाई दिए थे. इनके इस व्यवहार से रोहित भी काफी नाराज हुए थे. बता दें कि बिग बॉस में भी आसिम की दिवंगत एक्टर सिद्धार्ध शुक्ला से काफी लड़ाई होती थी. उस दौरान भी रोहित शेट्टी शो में दोनों को समझाने के लिए पहुंचे थे.
बताते चलें कि आसिम रियाज एक मॉडल और एक्टर हैं. जो अभी तक कई रिएलिटी शोज और म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुके हैं.
ये भी पढ़ें -
बॉलीवुड की इस हसीना के नाम से बद्रीनाथ के पास बना है मंदिर, देवी की तरह पूजते हैं लोग ?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























