Deepesh Bhan Fund: मलखान के नाम पर फंड जुटाने में हो रहा फर्जीवाड़ा, Video जारी कर भाबीजी स्टार्स ने किए गंभीर खुलासे
Deepesh Bhan Home Loan Fund: टीवी शो 'भाबीजी घर पर हैं!' में मलखान (Malkhan) का रोल निभाने वाले एक्टर दीपेश भान (DeepeshBhan) के को-स्टार्स उनके परिवार की मदद के लिए आगे आ रहे हैं.

Deepesh Bhan Home Loan Fund: टीवी शो 'भाबीजी घर पर हैं!' में मलखान (Malkhan) का रोल निभाने वाले एक्टर दीपेश भान (Deepesh Bhan) का 23 जुलाई 2022 को निधन हो गया था. दीपेश भान को ब्रेन हैमरेज (Deepesh Bhan Brain Hemorrhage) हुआ था. अचानक गुजर जाने के बाद अभिनेता की फैमिली पर आर्थिक संकट आ गया है. वहीं दीपेश भान अपने पीछे पत्नी और बेटे को बिलखता छोड़ गए हैं. परिवार पर लाख का कर्ज हैं जो होम लोन के रूप में पत्नी को चुकाना पड़ेगा. ऐसे में दीपेश के को-स्टार्स उनके परिवार मदद के लिए आगे आ रहे हैं. हाल में 'भाबी जी घर पर हैं' स्टार आसिफ शेख (Asif Sheikh) रोहिताश गौड़ (Rohitash Gaud) ने दीपेश के फंड के नाम पर हो रहे फर्जीवाड़े की जानकारी दी है.
दीपेश के नाम फर्जी अकाउंट ने कब्जा लिया पैसा
विभूती जी उर्फ आसिफ शेख ने इंस्टाग्राम (Asif Sheikh Instagram) पर एक इमोशनल वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में दीपेश भान के नाम पर पैसा जुटाने को लेकर हो रहे फर्जीवाड़े की जानकारी दे रहे हैं. साथ में भाबीजी शो में तिवारी जी का किरदार निभाने वाले अभिनेता रोहिताश गौड़ भी हैं. दोनों एक्टर्स लोगों से अपील कर रहे हैं कि वह दीपेश के नाम पर चल रहे फर्जी अकाउंट में मदद न भेजें.
दीपेश के परिवार है 50 लाख का कर्ज
वीडियो में आसिफ शेख कह रहे हैं कि दीपेश के परिवार पर 50 लाख का कर्ज है. उनके परिवार की मदद करने हमने फंड जुटाने मुहीम शुरू की है. रोहिताश गौड़ बताते हैं कि, इस दौरान दुख की बात ये है कि कुछ लोगों ने दीपेश के नाम पर फर्जी अकाउंट बना लिए हैं. मदद का सारा पैसा उन्हीं पर जा रहा है. ऐसे में आप इस फर्जीवाड़े में न फंसे. आसिफ ने अपने इंस्टा वीडियो के कैप्शन में दीपेश के भान के नाम पर जारी ketto वेबसाइट का लिंक भी जारी किया है. इस लिंक पर फैंस से दीपेश के परिवार के लिए मदद भेजने की अपील की गई है.
View this post on Instagram
इससे पहले एक्ट्रेस सौम्या टंडन (Saumya Tandon) दीपेश के परिवार की मदद के लिए आगे आई थीं. 'भाबीजी घर पर हैं!' में दीपेश भान के साथ कई साल काम कर चुकीं सौम्या टंडन ने एक फंड क्रिएट करके लोगों से लोन के लिए पैसे इकट्ठा करने और अपनी इच्छानुसार दान करने की अपील की थी.
View this post on Instagram
Deepesh Bhan के परिवार के लिए सौम्या टंडन ने जनता से मांगी मदद, जारी किया इमोशनल वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























