अनु-अनुज हो जाएंगे अलग, पूरी होगी समर की आखिरी इच्छा? Anupamaa में आने वाले टॉप 10 शॉकिंग ट्विस्ट!
Anupamaa Spoiler: अनुपमा टीवी का पॉपुलर शो है. इन दिनों शो में कहानी समर के इर्द-गिर्द घूम रही है. जल्द ही शो में एक साथ कई सारे शॉकिंग ट्विस्ट देखने को मिलेंगे.

Anupamaa Spoiler: टीवी शो अनुपमा में इन दिनों खुशियों का माहौल है, हालांकि बहुत जल्द शाह और कपाड़िया हाउस में गम के बादल फटने वाले हैं. शो में अनुपमा के लाडले समर की मौत होने वाली है. जिसके बाद शो की कहानी पूरी तरह बदल जाएगी और बहुत सारे ट्विस्ट देखने को मिलेंगे.
शो में आएंगे ये टॉप 10 ट्विस्ट!
1- शो में बहुत जल्द समर की मौत हो जाएगी. दरसअल, डिंपी प्रेग्नेंट हैं और बहुत जल्द मां बनने वाली हैं. इसी खुशी को सभी लोग सेलिब्रेट करते हैं. सभी लोग समर और डिंपी के लिए सेलिब्रेशन प्लान करते हैं. सारी लेडीज घर पर रुककर पार्टी करती हैं और समर के साथ सभी लोग बाहर जाते हैं.
जहां कुछ लड़कों का गैंग आता है और एक लड़की के साथ बदतमीजी करता है. जिसके बाद अनुज गुस्से में आ जाता है और उनकी लड़ाई हो जाती है. अनुज की लड़ाई बीच में समर बचाने आता है और इस दौरान समर पर हमला होता है और उसकी मौत हो जाती है.
2- अनुज पर फूटेगा अनुपमा का गुस्सा! बॉलीवुड लाइफ की खबर के मुताबिक, समर की डेथ के बाद अनुपमा अनुज को गुस्से को लेकर ब्लेम करेगी. अनुपमा कहेगी कि अनुज के गुस्से की वजह से ये सब हुआ और समर की मौत हो गई.
3- अनुपमा नहीं देखना चाहती अनुज का चेहरा! इसके बाद अनु, अनुज से कहेगी कि जब भी वो अनुज को देखती है तो उसे समर की याद आती है. इसीलिए वो अनुज से माफी मांगती है और अलग होने का डिसिजन ले सकती है.
4- पछतावे में अनुज- वहीं समर की डेथ के बाद अनुज पछतावे में है. अनुज को भी अपने एंगर इश्यू को लेकर पछतावा होगा.
5- समर की आखिरी इच्छा- इसके बाद अनुपमा खुद को संभालेगी और समर की आखिरी इच्छा पूरी करेगी और डिंपी का ख्याल रखेगी.
6- वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनुपमा और अनुज हमेशा के लिए अलग हो जाएंगे.
7- छोड़कर चला जाएगा अनुज? खबरें हैं कि अनुज सबकुछ छोड़कर USA चला जाएगा. अनुज अपने साथ छोटी अनु को लेकर जाएगा.
8- अनु दर्ज कराएगी शिकायत? रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनुपमा, सोनू के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएगी. वहीं पुलिस कहेगी कि वो सोनू से दूर रहे क्योंकि सोनू के पापा बहुत बड़े पॉलिटिशयन हैं.
9-अनुपमा को मिलेगा न्याय? हालां कि, अनुपमा अपनी उम्मीद नहीं छोड़ेगी और अपने बेटे के लिए न्याय पाने के लिए आखिरी दम तक लड़ेगी.
10-डिंपी करेगी अनुज और अनुपमा को ब्लेम- वहीं कहा जा रहा है कि डिंपी, समर की डेथ के बाद पूरी तरह टूट जाएगी और अनुज-अनुपमा को इसके लिए जिम्मेदार बनाएगी.
बता दें कि अभी तक शो से जुड़े अपकमिंग ट्विस्ट को लेकर ऑफिशियली कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ें- OMG 2 OTT Release: अक्षय कुमार-पंकज त्रिपाठी की OMG2 ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार, जानें कब और कहां देखें फिल्म
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















