रुपाली गांगुली को कुत्ते ने काटा? खबर सुनते ही गुस्से से लाल हुईं एक्ट्रेस, बोलीं- अनुपमा के सेट के बच्चों को तो छोड़ दो
Rupali Ganguly News: रुपाली गांगुली शो अनुपमा में काम कर रही हैं. हाल ही में खबरें आई थीं कि एक्ट्रेस को अनुपमा के सेट पर कुत्ते ने काट लिया था. अब एक्ट्रेस ने रिएक्ट किया है.

Rupali Ganguly News: एक्ट्रेस रुपाली गांगुली एनिमल लवर हैं. वो अक्सर डॉग्स के साथ खेलती हुई, उन्हें खाना खिलाती हुई नजर आती हैं. हाल ही में खबरें आई थीं कि रुपाली को अनुपमा के सेट पर डॉग ने काट लिया था. अब रुपाली ने इस अफवाहों पर रिएक्ट किया है. उन्होंने इन खबरों को गलत बताया है. रुपाली ने एक वीडियो शेयर किया और वो इस वीडियो में बहुत गुस्से में नजर आईं.
लाइव आकर रुपाली गांगुली ने बताई सच्चाई
रुपाली गांगुली लाइव आई थीं. उन्होंने लाइव में कहा था, 'सॉरी, बिना बिताए ऐसे लाइव आ गई हूं अचानक से. ये सारे मेरे बच्चे हैं (रुपाली ने कैमरा डॉग की तरफ करते हुए).' फिर रुपाली ने सभी के नाम भी बताए.
आगे रुपाली ने कहा, 'हाल ही में खबरें छपी कि मुझे अनुपमा के सेट पर कुत्ते ने काट लिया है. ये अब तक की सबसे बड़ी बेकार खबर है. जो मैंने सुनी है. सीरियसली आजतक काफी कुछ मेरे बारे में लिखा गया है. मैंने कभी उसका रिस्पॉन्स नहीं दिया. मैं काम करती हूं, मुझे फर्क नहीं पड़ता है कि मेरे बारे में क्या छप रहा है. लेकिन ये खबर...इतना भी नहीं हुआ कि कम से कम मुझसे पूछ ही लें कि हम स्टोरी छापें या नहीं. कम से कम बेजुबानों को तो छोड़ दो. आप उनके बारे में लिख रहे हो जो अपने लिए स्टैंड भी नहीं ले सकते हैं.'
'ये सा अनुपमा के सेट के बच्चे हैं. बंदर भी हैं जिन्हें में अपने हाथों से खाना खिलाती हूं. ये सब सेट के बच्चे हैं. ये किसी को नहीं काटेंगे. यहां तक कि कोई भी जानवर आपको नहीं काटेगा. मेरे पास अचानक से मैसेज आने लगे कि आपको डॉग ने बाइट कर लिया है. अरे, आप कैसे अपनी मर्जी से कुछ भी छाप सकते हैं. जो मर्जी में आता है वो आप लोग छाप देते हैं. कम से कम पूछ तो लो. वेरीफाई कर लो. हाथ जोड़कर रिक्वेस्ट हैं, इन बेजुबानों को तो छोड़ दीजिए.'
View this post on Instagram
रुपाली ने कहा, 'इतने सालों से मैं बच्चों को खिला रही हूं, आजतक कभी ऐसा कुछ नहीं हुआ. जब तक कि वो किसी दर्द में न हो, या किसी गाड़ी के नीचे न फंसे हो, वो यातना में होते हैं तो उन्हें नहीं पता होता है कि आप उन्हें मारने आए हैं या बचाने. उसके ऊपर गाड़ी चढ़ी है तब हुआ होगा तो हुआ होगा, वरना ऐसे कैसे आप अनुपमा के सेट के बच्चों के बारे में लिखते हैं. ये शर्मनाक है. सच में. मुझे लगता है कि दुनिया में और देश में बहुत कुछ चल रहा है उसके बारे में लिखिए. हमारी सेना इतना अच्छा काम कर रही है उसके बारे में लिखिए. हमारे प्रधानमंत्री देश को कितनी ऊंचाईयों पर लेकर गए हैं उसके बारे में लिखिए. मैं बिल्कुल ठीक हूं. हाथ जोड़कर, सिर झुकाकर बोल रही हूं, प्लीज वेरीफाई करिए.'
ये भी पढ़ें- कौन हैं Neha Singh Rathore के पति? कौनसा धर्म फॉलो करती हैं भोजपुरी सिंगर?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















