Anupamaa के सेट पर पहुंची पुलिस, इस एक्टर पर लगा गर्लफ्रेंड को ब्लैकमेल करने का आरोप?
Anupamaa Actor Jatin Suri: अनुपमा इन दिनों खबरों में बना है. शो की कहानी को भी फैंस काफी पसंद करते हैं. इन दिनों शो में प्रेम और राही की कहानी दिखाई जा रही है.

Anupamaa Actor Jatin Suri: टीवी शो अनुपमा बेहद पॉपुलर सीरियल है. ये शो सालों से फैंस को एंटरटेन कर रहा है. शो को राजन शाही ने बनाया है. टीआरपी में भी अनुपमा टॉप पर रहता है. हालांकि, एक्टर्स की वजह से विवाद शो के इर्द-गिर्द घूमते रहते हैं.
अनुपमा के सेट पर आई पुलिस?
इंडिया फोरम की खबर के मुताबिक, हाल ही में खबरें आईं कि कथित तौर पर शो के सेट पर पुलिस आई थी. शो में राजा का रोल प्ले करने वाले एक्टर जतिन सूरी को पुलिस स्टेशन ले जाया गया था. कहा गया कि एक्टर की गर्लफ्रेंड शूटिंग लोकेशन पर पहुंची थी और उन्होंने जतिन पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया था. मामला तब बढ़ गया जब एक्टर की गर्लफ्रेंड ने पुलिस से कनेक्ट किया और उन्हें सेट पर बुलाया. इसके बाद जतिन और उनकी गर्लफ्रेंड को पुलिस स्टेशन ले जाया गया पूछताछ के लिए.
View this post on Instagram
लेकिन, जब जतिन से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इन दावों से इंकार कर दिया. जतिन ने कहा कि ये खबर गलत है. हालांकि, इसके अलावा जतिन ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया. वहीं प्रोडेक्शन हाउस या चैनल की तरफ से भी अभी तक इसे लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आई है. ये अभी कंफर्म नहीं है कि कोई लीगल एक्शन लिया गया या नहीं.
बता दें कि जतिन सूरी एक था राजा एक थी रानी और सौभाग्यवती भव: नियम और शर्ते लागू जैसे शोज कर चुके हैं.
अनुपमा की बात करें तो इस सीरियल में रुपाली गांगुली लीड रोल में हैं. रुपाली शो में अनुपमा का रोल निभा रही हैं. अब शो की कहानी अनुपमा और उसकी बेटी राही के इर्द-गिर्द घूम रही है. राही की शादी प्रेम के साथ हुई है.
ये भी पढ़ें- 'मदरहुड को सीरियली ले रही हो', Deepika Padukon ने डायरेक्टर से मिलने से किया था इंकार, सुनने को मिली थी ऐसी बातें
Source: IOCL






















