'मदरहुड को सीरियली ले रही हो', Deepika Padukon ने डायरेक्टर से मिलने से किया था इंकार, सुनने को मिली थी ऐसी बातें
Deepika Padukon News: दीपिका पादुकोण ने बताया कि एक बार उन्होंने डायरेक्टर से मिलने से मना कर दिया था. तो डायरेक्टर ने उन्हें कहा था कि वो मदरहुड को सीरियसली ले रही हैं.

Deepika Padukon News: एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण मदरहुड एंजॉय कर रही हैं. वो बेटी दुआ की परवरिश में लगी हैं. उन्होंने सितंबर 2024 में बेटी को जन्म दिया था. अभी तक एक्ट्रेस ने काम से ब्रेक लिया हुआ था. हालांकि, अब वो धीरे-धीरे अपने काम पर फोकस कर रही हैं. हाल ही में दीपिका ने मदरहुड और गिल्ट के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि जब वो दुआ को छोड़कर जाती हैं तो उन्हें बहुत गिल्ट होता है.
दीपिका पादुकोण ने मदरहुड पर की बात
Marie Claire से बातचीत में उन्होंने बताया कि मां के जन्म के बाद उनकी लाइफ में क्या-क्या बदला. दीपिका ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि काम अब वैसा होगा कि जैसे बेटी के जन्म से पहले था या नहीं. मुझे ये भी नहीं पता कि मुझे उस तरह से काम चाहिए भी या नहीं. देखते हैं कि ये कैसे होता है.'
दीपिका ने कहा कि वो अपने पेस में काम करना चाहती हैं. लेकिन कुछ लोग इस अप्रोच से सहमत नहीं थे. दीपिका ने एक घटना को याद किया जब एक डायरेक्टर उनसे मिलना चाहते थे, लेकिन दीपिका ने मना कर दिया था. क्योंकि वो अपनी बेटी दुआ के साथ थीं.
View this post on Instagram
दीपिका ने कहा, "उन्होंने पलटकर कहा, 'ओह, ऐसा लगता है कि तुम मदरहुड को बहुत सीरियसली ले रही हो." दीपिका ने कहा कि डायरेक्टर के शब्दों से मैं सहमत नहीं हूं. एक्ट्रेस ने कहा, "मुझे नहीं पता कि ये तारीफ थी या मजाक. मदरहुड को सीरियसली लेने का क्या मतलब है?.'
इन फिल्मों में दिखेंगी दीपिका
वर्क फ्रंट पर दीपिका को पिछली बार फिल्म सिंघम अगेन में देखा गया था. इस फिल्म में वो DCP शक्ति शेट्टी के रोल में थीं. इसके अलावा अब उनके पास दो फिल्में हैं. वो किंग और स्पिरिट में दिखेंगी.
ये भी पढ़ें- दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह ने बेटी का नाम 'दुआ' तय करने में क्यों लिए थे दो महीने? एक्ट्रेस ने बताई वजह
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















