Anupamaa स्टार काव्या से वनराज ने पूछा ऐसा बेतुका सवाल, बिन बोले मदालसा ने कर दी बोलती बंद
Madalsa Sharma kavya Reel: मदालसा ने अपने इंस्टाग्राम पर ये रील वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने सरेआम वनराज की बेइज्जती कर दी है.

Madalsa Sharma Reel Video: टीवी शो अनुपमा में काव्या के किरदार में नजर आ रहीं एक्ट्रेस मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इन दिनों काव्या के फैशन और लिपसिंक वीडियो भी चर्चा में रहते हैं. हाल में काव्या ने एक फनी रील वीडियो साझा किया है जिसमें वह अपने ऑनस्क्रीन पति यानी वनराज की की बेइज्जती करती नजर आ रही हैं.
मदालसा ने अपने इंस्टाग्राम पर ये वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में वह अनपमा स्टार सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) के साथ दिख रही हैं. दोनों साथ में गप्पे लड़ाते नजर आ रहे हैं. वीडियो पोस्टर हुए मदालसा शर्मा ने कैप्शन दिया, 'वनराज के दिल देहला देने सवाल पे काव्या ने संयम रखते हुए सिर्फ आंखों से ही उनकी बेइज्जती कर दी...'
वीडियो में सुधांशु, मदालसा से पूछते हैं कि, बेबी, इस दुनिया में सबसे अच्छा फालतू जानवर कौन सा है? इसके बाद बाद काव्या यानि मदालसा, सुधांशु की ओर देखने लगती हैं. मदालसा एकटक सुधांशु को देखती रहती हैं, बैकग्राउंट में तुम ही हो, गाना बजता रहता है. यहां सुधांशु समझ जाते हैं कि सबसे पालतू जानवर पति को ही माना जाता है. वीडियो काफी फनी है और फैंस इसपर जमकर कमेंट कर रहे हैं. दरअसल मदालसा और सुधांशु अनुपमा शो में पति-पत्नी की भूमिका में हैं. दोनों की जोड़ी कमाल लगती है. दोनों को फैंस प्यार भी बखूबी मिल रहा है.
View this post on Instagram
मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) यूं अक्सर अपने लुक्स के चलते चर्चा में बनी रहती हैं। हाल ही में उनका गंगूबाई लुक काफी चर्चा में रहा था. मिथुन चक्रवती के घर की बहू मदालसा बेहद खूबसूरत हैं. वो फैशन और स्टाइल के मामले में टीवी की बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को पीछे छोड़ती हैं. मदालसा का गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) लुक में भी फैंस ने काफी पसंद किया था.
View this post on Instagram
मदालसा शर्मा ने इस लुक में बेहद हॉट और सेक्सी लग रही हैं. व्हाइट कलर की शिफॉन साड़ी के साथ मदालसा ने लाल रंग की बिंदी, चूड़ी और गजरा लगाया है. वह इस रील वीडियो में लिपसिंक करती नजर आ रही हैं. वीडियो काफी फनी है. साथ ही मदालसा के एक्सप्रेशन भी कमाल के हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















