नए मेकओवर में दिखीं अनीता हसनंदानी, तस्वीरें कीं इंस्टाग्राम पर शेयर

मुंबई: अच्छा दिखने के लिए लोग अपने लुक्स से अलग-अलग एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं. इन में टीवी जगत की भी कई हस्तियां हैं जो अपने लुक्स के साथ अलग अलग प्रयोग करती नजर आती हैं. इस बार टीवी की खूबसूरत एक्ट्रेस और स्टार प्लस के सीरियल 'ये है मोहब्बतें' की शगुन यानि अनीता हसनंदानी ने अपने बालों के साथ कुछ ऐसा ही एक्सपेरिमेंट किया है.
ऐसा देखा गया है कि महिलाएं खूबसूरत लगने के लिए अपने बालों को थोड़ा छोटा करवा लेती हैं. अनीता हसनंदानी ने अपने लुक्स के साथ बदलाव के करते हुए अपने हेयरस्टाइल को बदला है.
How do I play holi in this blouse ???????????????? I love it can't ruin it @tripzarora A post shared by Anita H Reddy (@anitahassanandani) on
अनीता के शॉर्ट कराए हुए बाल उनके चेहरे के साथ काफी खूबसूरत नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपने इस नए लुक की तस्वीर को इंस्टाग्राम के ऊपर शेयर शेयर किया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















