'द कपिल शर्मा शो' के बाद 'कॉमेडी दंगल' का हिस्सा बनने जा रही हैं भारती सिंह
भारती सिंह ने कुछ दिनों पहले ही कपिल शर्मा का शो ज्वाइन किया था. भारती सिंह के 'द कपिल शर्मा शो' में जाने के बाद उनके अच्छे दोस्त समझे जाने वाले कृष्णा अभिषेक हैरान रह गए थे.

नई दिल्ली: कॉमेडियन भारती सिंह ने हाल ही में सबको हैरान करते हुए 'द कपिल शर्मा शो' ज्वाइन किया था. अब भारती सिंह जल्द ही एक और शो का हिस्सा बनने जा रही हैं. भारती सिंह ने एंड टीवी के जल्द ही शुरू होने जा रहे शो 'कॉमेडी दंगल' का ट्रेलर शेयर किया है जिसमें वह जज की भूमिका निभाती दिख रही हैं.
भारती सिंह ने इंस्टाग्राम पर 'कॉमेडी दंगल' की एक तस्वीर को शेयर किया है जिसमें वह जज की भूमिका में नज़र आ रही हैं. भारती सिंह के साथ इस तस्वीर में अनु मलिक भी मौजूद हैं. भारती ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, 'नई शुरुआत...मूड स्विंग...आई लव माई जॉब..कुछ नया होने जा रहा है.'
भारती सिंह के नए शो का ट्रेलर भी सामने आ गया है. इस ट्रेलर को शेयर करते हुए भारती ने लिखा है, 'लड़ेंगे हम और हंसगें आप...कॉमेडी दंगल जल्द आ रहा है एंड टीवी पर.'
Ladenge yeh aur hasenge aap. #ComedyDangal, jald aa raha hai &TV par. @bharti_lalli @The_AnuMalik pic.twitter.com/vcMC7tskUp — &TV (@AndTVOfficial) July 24, 2017
भारती के अलावा मशहूर टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी और देबिना बनर्जी भी इस शो का हिस्सा बनेंगी. आपको बता दें कि यह शो स्टैंड-अप कॉमेडी और स्किट कॉमेडी पर बेस्ड होगा.
भारती सिंह ने कुछ दिनों पहले ही कपिल शर्मा का शो ज्वाइन किया था. भारती सिंह के 'द कपिल शर्मा शो' में जाने के बाद उनके अच्छे दोस्त समझे जाने वाले कृष्णा अभिषेक हैरान रह गए थे.
'द कपिल शर्मा शो' में भारती सिंह के ज्वाइन करने के बाद टीआरपी में सुधार देखने को मिला था. हालांकि, अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि भारती सिंह 'कॉमेडी दंगल' का हिस्सा बनने के बाद 'द कपिल शर्मा शो' से जुड़ी रहेंगी या नहीं.
Source: IOCL
























