क्रिकेटर Suresh Raina एक्टिंग डेब्यू के लिए तैयार, तमिल फिल्म से सामने आई पहली झलक
Suresh Raina Film Debut: क्रिकेटर सुरेश रैना तमिल फिल्म से एक्टिंग डेब्यू के लिए तैयार हैं. फिल्म से रैना की पहली झलक भी सामने आ गई है. ऐसे में फैंस खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं.

Suresh Raina Film Debut: क्रिकेटर सुरेश रैना अब ग्राउंड के बाद स्क्रीन्स पर अपना जादू चलाने वाले हैं. रैना तमिल फिल्म से एक्टिंग डेब्यू के लिए तैयार हैं. IPL की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने की वजह से सुरेश रैना तमिलनाडु में काफी पॉपुलर हैं. ऐसे में क्रिकेटर के तमिल डेब्यू का सुनकर उनके फैंस भी खुश हो गए हैं.
सुरेश रैना ड्रीम नाइट स्टोरीज (डीकेएस) के बैनर तले बनने वाली एक फिल्म में नजर आएंगे. फिल्म के प्रोडक्शन हाउस ने टीजर शेयर करते हुए सुरैश रैना की कास्टिंग की अनाउंसमेंट की है. वीडियो शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा है- 'DKS Production No1 के लिए चिन्ना थाला सुरेश रैना का स्वागत है.'
View this post on Instagram
कैसा है सुरैश रैना की फिल्म का टीजर?
प्रोडक्शन हाउस के शेयर किए गए वीडियो में सुरेश रैना को फैंस के साथ क्रिकेट स्टेडियम में एंट्री लेते हुए देखा जा सकता है. फिलहाल फिल्म क टाइटल रिवील नहीं किया गया है लेकिन टीजर देखकर लगता है कि ये फिल्म क्रिकेट पर ही बेस्ड हो सकती है. इस फिल्म को लोगन डायरेक्ट कर रहे हैं और श्रवण कुमार डीकेएस के बैनर तले प्रोड्यूस कर रहे हैं.



सुरेश रैना के डेब्यू से एक्साइटेड हुए फैंस
सुरेश रैना के फिल्म डेब्यू का सुनकर उनके फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं. फैंस क्रिकेटर की फिल्म के टीजर पर कमेंट करके कॉलीवु़ड फिल्म इंडस्ट्री में उनका वेलकम कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा- 'हेलो रैना भाई, कॉलीवुड में स्वागत है.' दूसरे फैन ने कहा- 'कॉलीवुड में वेलकम है चिन्ना थाला.' एक शख्स का कहना है- 'ये कॉलीवुड पर राज करने आ रहे हैं.' इसके अलावा एक यूजर ने लिखा- 'सच में 2025 सरप्राइज से भरा हुआ है.'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























