पति की मौत के बाद साउथ एक्ट्रेस को झेलने पड़े ताने, बोलीं- 'मैं हंसना तक भूल गई थी'
Meghana Raj Sarja On Criticism: एक्ट्रेस ने बताया कि, पति की मौत के बाद बहुत लोगों ने उनसे हमदर्दी जताने की बजाय अमीर होने के ताने दिए. एक अच्छे फैमिली बैकग्राउंड से होने पर भी जज होना पड़ा.

Meghana Raj Sarja On Husband Death: हमारे समाज में औरतों को पति की मौत के बाद काफी ताने झेलने पड़ते हैं. ऐसे ही साउथ की एक एक्ट्रेस मेघना राज को पति की मौत के बाद समाज के कठोर तानों का सामना करना पड़ा था. साल 2020 में मेघना राज ने अपने पति को खो दिया था जिसके बाद वो लोगों के सवालों से तंग आ गई थीं.
शादी के दो साल बाद ही विधवा हो गईं मेघना
मेघना राज ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड चिरंजीवी सरजा से अप्रेल साल 2018 में शादी की थी. शादी से पहले कपल ने एक-दूसरे दस साल डेट किया था लेकिन जल्दी ही बिछड़ गए. 7 जून 2020 को चिरंजीवी का निधन हो गया था. हार्ट अटैक की वजह से 39 साल के चिरंजीवी अचानक दुनिया को अलविदा कह गए. पति की मौत से मेघना पूरी तरह से टूट गई थीं. एक्ट्रेस को सबकुछ अकेले ही मैनेज करना पड़ा था.
प्रेग्नेंसी में पति की मौत होने से झेलने पड़े ताने
पति के गुजरने के समय मेघना राज प्रेग्नेंट थीं, और जल्द ही मां बनने वाली थीं. ऐसे में एक्ट्रेस को अकेले ही सभी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. अब एक्ट्रेस ने उस मुसीबत की घड़ी में लोगों के जजमेंट और तानों को याद किया है. मेघना ने हाल में दिए बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में बताया कि, पति की मौत के समय लोगों के जजमेंट्स से डील करना बेहद दर्दनाक था. एक्ट्रेस ने बताया, "उस समय बहुत से लोग कई तरह की बातें करते थे और चाहते थे कि मैं उनकी तरह इस दुख से उबरने की कोशिश करूं, लेकिन मैं उनकी तरह नहीं हूं. मैं जेनेटिकली या बायोलॉजिकली वैसी नहीं हूं जैसा वो चाहते हैं. वो चाहते थे कि मैं विधवा औरतें जैसा बिहेव करूं. उन्हें ऐसा लगता था कि वो सही हैं. लेकिन मेरा तरीका अलग है."
हंसना तक भूल गई थीं मेघना राज
लोगों के ताने झेलते हुए मेघना पति चिंरजीवी की मौत के बाद हंसना तक भूल गई थीं. एक्ट्रेस के मुताबिक, ऐसा कई बार हुआ कि मैं जोर से हंसना चाहती थी, लेकिन हंस नहीं पाई, क्योंकि मैं डर जाती थी. मैं डर जाती थी कि लोग क्या सोचेंगे. लोग मुझे जज करेंगे, कि मैं इतनी तेज हंस रही हूं. वो मुझसे पूछेंगे कि - हो गया तुम्हारा दुख खत्म, अब तुम ठीक हो, शांत हो. आप सोच सकते हो! मैं सच में डर गई थी. वहीं कई लोग बहुत मतलबी थे जिन्होंने ये तक कहा कि उससे (मेघना से) हमदर्दी मत जताओ, सब कुछ तो है उसके पास. वो तो एक अच्छी सेटल्ड फैमिली बैकग्राउंड से आती है. एक्ट्रेस इस सबके बारे में बात करते हुए भावुक हो गईं.
यह भी पढ़ें- IMDb ने जारी की साल 2022 की टॉप 10 वेब सीरीज की लिस्ट, 'पंचायत 2' और ‘दिल्ली क्राइम’ हैं मोस्ट पॉपुलर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















