Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: अब्दुल को हुआ कोरोना, उड़ गई गोकुलधाम वालों की नींद
टीवी का पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)' पिछले 12 सालों से दर्शकों को हंसाने का काम कर रहा है

टीवी का पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)' पिछले 12 सालों से दर्शकों को हंसाने का काम कर रहा है. ऐसे में हर किसी को इसके आने वाले एपिसोड्स का बेसब्री से इंतज़ार रहता है. वहीं अब 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के आने वाले एपिसोड में गोकुलधाम वालों की आखों से नींद गायब होने वाली है. जी हां, क्योंकि कयास लगाए जा रहे हैं कि अब्दुल भाई कोरोना पॉजिटिव (Covid-19) हो गए हैं.
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अब्दुल की शॉप पर टप्पू सेना कुछ सामान लेने जाती है तो उन्हें अब्दुल की हालत कुछ ठीक नहीं लगती. अब्दुल की हालत देखकर सोनू उनके तबियक के बारे में जानने की कोशिश करती है लेकिन बच्चे परेशान ना हों इसलिए अब्दुल उन्हें कहता है कि दुकान पर सफाई की है धूल की वजह से इतनी खांसी हो रही है. लेकिन टप्पू सेना को कुछ गड़बड़ लगती है. टप्पू और गोली डॉ हाथी के घर पहुंचते हैं और उनसे अब्दुल को देखने की बात कहते हैं.

डॉ. हाथी पीपीई किट सूट पहनते हैं और अब्दुल को देखने के लिए चलते हैं. डॉ. हाथी टप्पू को अब्दुल की दुकान बंद करने को कहते हैं और साथ ही भिड़े को गोकुलधाम सोसाइटी के गेट पर ताला लगाने के लिए भी कहते हैं. अब ऐसे में गोकुलधाम के लोगों को अब्दुल की सेहत की चिंता सता रही है. भीड़े तुरंत एक अपातकालीन बैठक बुलाता है ताकि इस स्थिति पर काबू किया जा सके. अब इसके बाद गोकुलधाम सोसाइटी में क्या-क्या हंगामा होने वाला है ये अगले एपिसोड में पता चलेगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























