Khatron Ke Khiladi 12: कभी हाथ में मगरमच्छ कभी गले में सांप, Sriti Jha का ये वीडियो देख थम जाएंगी सांसें
Khatron Ke Khiladi 12 New Promo Video: शो के होस्ट रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने वादा किया है कि इस बार के सभी स्टंट पहले से भी ज्यादा खतरनाक होंगे. शो का नया प्रोमो वाकई में खतरनाक है.

Khatron Ke Khiladi 12 New Promo Video: ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ (Khatron Ke Khiladi 12) के सभी कंटेस्टेंट इस रोमांचक शो को लेकर बेहद उत्साहित हैं और अपने डर का सामना करने को पूरी तरह से तैयार हैं. शो का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें टीवी एक्ट्रेस सृष्टि झा (Sriti Jha) को एक मगरमच्छ और एक सांप को पकड़े हुए देखा जा सकता है. वहीं सृष्टि, जिन्होंने ‘कुमकुम भाग्य’ में लीड एक्ट्रेस का रोल निभाकर कई सालों तक टीवी पर राज किया है. अब सीरियल में तो उन्होंने डटकर अपने दुश्मनों का सामना किया है, देखते हैं अपने डर से सामना करने में वह कितना कामयाब रहती हैं.
साउथ अफ्रीका में शुरू हो चुकी है शूटिंग
टीवी दर्शकों को ‘खतरों के खिलाड़ी’ जैसे रोमांचक शो का बेसब्री से इंतजार रहता है. शो के होस्ट रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने वादा किया है कि इस बार के सभी स्टंट पहले से भी ज्यादा खतरनाक होंगे. शो की शूटिंग साउथ अफ्रीका में शुरू हो चुकी है.
डर का सामना करती नजर आईं सृष्टि
सृष्टि की एक झलक मिली है, जिसमें वह कुछ यूं गुनगुनाती नजर आ रही हैं ‘खतरों से खेलने की थी एक मेरी विश, जिसके लिए करना पड़ा क्रोकोडाइल को किस.’ आगे कुछ ऐसा है, ‘सांप ने किया हिस्स, ओह मां...मम्मी को किया मिस.’ वीडियो के बैकग्राउंड में ये सॉन्ग चल रहा है और सृष्टि किसी टास्क के लिए अपने हाथ में क्रोकोडाइल पकड़ी हुई नजर आ रही हैं. बाद में उनके गले में एक सांप लटक रहा है और वह एक रस्सी पर चलती दिख रही हैं.
View this post on Instagram
फैंस ने शो के लिए विश किया 'गुड लक'
वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है और इसका कैप्शन दिया गया है ‘सांप के हिस्स से, क्रोकोडाइल के किस तक कैसे करेंगी सृष्टि सारे खतरों का सामना?’ कई फैंस वीडियो देखकर सृष्टि से काफी इंप्रेस नजर आए और उन्होंने टीवी एक्ट्रेस को गुड लक विश किया. इस साल रुबीना दिलैक, प्रतीक सहजपाल, शिवांगी जोशी, जन्नत जुबैर, तुषार कालिया जैसे स्टार्स शो में हिस्सा ले रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Gangubai Kathiawadi: आखिर किस मामले में आलिया भट्ट की फिल्म ने RRR को भी पछाड़ दिया?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























