Turbo Box Office Collection Day 1: 'टर्बो' इस मामले में बनी ममूटी के करियर की सबसे बड़ी फिल्म, 'श्रीकांत' और 'भैया जी' भी रह गए पीछे
Turbo Box Office Collection Day 1: जहां हिंदी दर्शकों की नजरें भैया जी और श्रीकांत में बनी हुई हैं, वहीं इस साउथ इंडियन एक्टर की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रखा है. फिल्म ने रिकॉर्ड भी बनाया है.

Turbo Box Office Collection Day 1: मलयालम फिल्मों के लिए 2024 बेहतरीन साल रहा है. इसी साल करीब डेढ़ दशक में बनकर तैयार हुई फिल्म 'आडुजीवितम' भी रिलीज हुई थी, जिसने वर्ल्डवाइड कमाल की कमाई की थी. अब ममूटी की फिल्म 'टर्बो' भी बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है और रिलीज होते ही धमाल मचाना शुरू कर दिया है.
'टर्बो' बनी ममूटी की बिगेस्ट ओपनर फिल्म
ममूटी की किसी फिल्म ने इससे पहले इससे बेहतर ओपनिंग नहीं ली थी, जैसी ओपनिंग टर्बो ने ली है. वैशाख निर्देशित इस कॉमेडी फिल्म को 23 मई को रिलीज किया गया था. फिल्म को अच्छे रिव्यूज भी मिले हैं. सैक्निल्क पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 6.1 करोड़ की कमाई की है.
इसके पहले साल 2022 में आई ममूटी की फिल्म 'भीष्म पर्वम' उनके करियर की सबसे बड़ी ओपनर थी, जिसने पहले दिन 5.8 करोड़ कमाए थे.
View this post on Instagram
'आडुजीवितम' से रह गई थोड़ा सा पीछे
इसी साल मार्च में पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म 'आडुजीवितम' भी रिलीज हुई थी, जिसने इंडिया में पहले दिन 8.75 करोड़ की कमाई की थी. 'टर्बो' ने पहले दिन 6.1 करोड़ की कमाई की है. साफ है कि ममूटी की फिल्म ओपनिंग डे कलेक्शन के मामले में पृथ्वीराज की फिल्म से थोड़ा सा पीछे रह गई है.
दो हिंदी फिल्मों पर एक साथ भारी पड़ी ममूटी की 'टर्बो'
हिंदी फिल्मों की बात करें तो राजकुमार राव की 'श्रीकांत' पिछले दो हफ्तों से थिएटर पर है, तो वहीं मनोज बाजपेयी की 'भैया जी' भी रिलीज हो चुकी है. जहां श्रीकांत हर दिन 1 करोड़ से थोड़ा-बहुत ज्यादा की ही कमाई कर पा रही है. तो वहीं मनोज बाजपेयी की फिल्म पहले दिन के कलेक्शन में मुश्किल से 1 करोड़ पहुंच पाई है.
ऐसे में दोनों का कलेक्शन मिला भी दें तब भी ममूटी की फिल्म इन दोनों फिल्मों से अकेले ही 3 गुना कमाई कर रही है. इसे देखते हुए लग रहा है कि फिल्म आने वाले दिनों में इतिहास भी बना सकती है. शनिवार और रविवार को छुट्टी का फायदा भी मिलने वाला है फिल्म को. तो इसकी कमाई में और भी बढ़ोतरी हो सकती है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























