Thug Life X Review: कमल हासन की ‘ठग लाइफ’ लोगों को आई पसंद या किया निराश? जाने- सोशल मीडिया पर कैसा है फिल्म का रिव्यू
Thug Life X Review: कमल हासन की फिल्म ‘ठग लाइफ’ फाइनली सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म से काफी उम्मीदें थी लेकिन इसे सोशल मीडिया पर मिक्स्ड रिव्यू मिले हैं.

Thug Life X Review: मणिरत्नम द्वारा निर्देशित कमल हासन की मचअवेटेड फिल्म ‘ठग लाइफ’ आखिरकार सिनेमाघरों में गुरुवार यानी आज रिलीज हो गई है. इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही फैंस इस मूवी के थिएटर में दस्तक देने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं अब जब ये बड़े पर्दे पर आ गई है तो इसे देखने के लिए लोग भी सिनेमाघरों में उमड़ पड़े हैं. इसी के साथ सोशल मीडिया पर ‘ठग लाइफ’ के रिव्यू की बाढ़ आ गई है. चलिए जानते हैं लोगों को ये फिल्म कैसी लगी है?
‘ठग लाइफ’ लोगों को कैसी लगी?
‘ठग लाइफ’ का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वाले लोगों ने सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर अपनी राय देनी शुरू कर दी है. सोशल मीडिया पर फिल्म को मिक्स्ड रिव्यू मिले हैं. जहां कुछ लोगों को कमल हासन स्टारर ये फिल्म जबरदस्त लगी है तो कुछ ने इसे निराशाजनक बताया है. एक यूजर ने लिखा इस वीकेंड बॉक्स ऑफिस पर छाने के लिए तैयार ठग लाइफ, इसमें कोई संदेह नहीं है कि ठग लाइफ इस वीकेंड साउथ इंड़िया में फिल्म देखने वालों की पहली पसंद होगी. क्योंकि पवन कल्याण की हरी हरा वीरा मल्लू की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है. इसलिए फिल्म के टॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करने की पूरी संभावना है.
#ThugLife set to dominate the box office this weekend-
— MOHIT_R.C (@Mohit_RC_91) June 5, 2025
Without an ounce of doubt, Thug Life will be the 1st choice for moviegoers this weekend in South India. Since #PawanKalyan ’s #HariHaraVeeraMallu is postponed, Film has a bright chance to do well at the Tollywood box office. pic.twitter.com/108H87PUUE
वहीं एक और ने लिखा, “ठग लाइफ का पहला रिव्यू, ब्लॉकबस्टर, हमेशा की तरह मणिरत्नम की नरेशन CCV जैसी है. प्री क्लाइमेक्स में सिम यू और कमल के बीच बातचीत अच्छी थी. त्रिशा का किरदार अलग और साहसिक प्रयास है.. आखिरकार थलाइवन ARR बीजीएम, कॉलीवुड ट्वीट रेटिंग- 7.5/10”
#ThugLife first ever review
— Kollywood Tweet🖊️ (@veralevel007) June 4, 2025
Blockbuster 👌👌. As usual maniratnam narration like CCV. Conversation between sim u and kamal in pre climax was nice. Trisha character is different and bold attempt.. finally thalaivan ARR bgm 🔥🔥
Kollywood tweet rating- 7.5/10 pic.twitter.com/AsXDGKYjkQ
कई लोग ठग लाइफ से हुए निराश
मणिरत्नम की मेकिंग अभी भी क्लासी है, और रहमान का म्यूजिक दमदार है. कमल, एसटीआर, अभिरामी, त्रिशा, जोजू और अन्य की परफॉर्मेंस टॉप लेवल पर है. लेकिन स्टोरी प्रीडिक्टेबल और फ्लैट स्क्रीनप्ले है. पूरे समय कोई आकर्षक क्षण नहीं. बहुत उम्मीदें… पूरी निराशा, ठग लाइफ.
Mani Ratnam’s making still holds class, & Rahman’s music is solid. Performance from Kamal, STR, Abhirami,Trisha, Joju & others are top-notch. But the story is predictable & flat screenplay. Zero engaging moments throughout.
— 𝗠𝗮𝗵𝗶 𝗞𝗮𝘂𝗿 🥀🦋 (@IAmRealMahi) June 5, 2025
Massive expectations… TOTAL DISAPPOINTMENT#ThugLife https://t.co/fTOk7zq6q0
You walk into #ThugLife hoping for a gritty gangster drama, but leave disappointed by its slow, predictable story. Despite a promising start with Kamal Haasan and STR’s solid presence, the film quickly loses momentum, ending up strictly average.
— LetsCinema (@letscinema) June 5, 2025
You walk into #ThugLife hoping for a gritty gangster drama, but leave disappointed by its slow, predictable story. Despite a promising start with Kamal Haasan and STR’s solid presence, the film quickly loses momentum, ending up strictly average.
— LetsCinema (@letscinema) June 5, 2025
ठग लाइफ के बारे में
ठग लाइफ मणि रत्नम द्वारा निर्देशित और कमल हासन द्वारा निर्मित एक गैंगस्टर ड्रामा है. ठग लाइफ में एआर रहमान का संगीत है, और इसमें कमल हासन, सिंबु और तृषा कृष्णन के अलावा ऐश्वर्या लक्ष्मी, जोजो जॉर्ज, अबिरामी, अशोक सेलवन, नासर, अली फजल, महेश मांजरेकर, रोहित सराफ और कई अन्य ने अहम रोल प्ले किया है. ठग लाइफ अगस्त 2025 में नेटफ्लिक्स पर आएगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















