हिंदी न्यूज़मनोरंजनसाउथ सिनेमाThe Raja Saab BO Day 4: 'द राजा साब' ने मंडे कलेक्शन में तोड़े 10 फिल्मों के रिकॉर्ड, शाहरुख की हिट मूवी भी पिछड़ी
The Raja Saab BO Day 4: 'द राजा साब' ने मंडे कलेक्शन में तोड़े 10 फिल्मों के रिकॉर्ड, शाहरुख की हिट मूवी भी पिछड़ी
The Raja Saab Box Office Collection Day 4: 'द राजा साब' बॉक्स ऑफिस पर स्लो होकर भी रिकॉर्ड तोड़ रही है. प्रभास की फिल्म ने चौथे दिन 'डॉन 2' से लेकर 'ऐ दिल है मुश्किल' तक कई फिल्मों को मात दे दी है.
By : दरख्शां मुमताज़ | Updated at : 12 Jan 2026 11:08 PM (IST)
'द राजा साब' ने मंडे कलेक्शन में तोड़े 10 फिल्मों के रिकॉर्ड
Source : Instagram
प्रभास की हालिया रिलीज फिल्म 'द राजा साब' बॉक्स ऑफिस पर सुस्त पड़ गई है. इसके बावजूद फिल्म हर रोज के कलेक्शन के साथ कई हिट और सुपरहिट फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ रही है. 'द राजा साब' 9 जनवरी 2026 को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और अब पर्दे पर आए फिल्म को चार दिन हो गए हैं. चौथे दिन के कलेक्शन के साथ प्रभास की फिल्म ने शाहरुख खान, रणवीर सिंह से लेकर अक्षय कुमार तक की फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.
सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो 'द राजा साब' ने पेड प्रीव्यू में ही 9.15 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया था.
प्रभास की फिल्म ने रिलीज होने के बाद भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 53.75 करोड़ रुपए की ओपनिंग की थी.
'द राजा साब' ने दूसरे दिन 26 करोड़ और तीसरे दिन 19.1 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.
अब चौथे दिन भी फिल्म ने रात 11 बजे तक 5.4 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है.
इसी के साथ 'द राजा साब' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कुल 113.4 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.
'द राजा साब' ने चौथे दिन तोड़ा इन फिल्मों का रिकॉर्ड 'द राजा साब' ने 113.4 करोड़ रुपए का कलेक्शन करके कई हिट, सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर बॉलीवुड फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है. इस लिस्ट में 'डॉन 2', 'गोल्ड' से लेकर 'ऐ दिल है मुश्किल' तक शामिल हैं.
क्रम संख्या
फिल्म
भारत नेट कलेक्शन
बॉक्स ऑफिस वर्डिक्ट
1
ऐ दिल है मुश्किल
113.19
सुपरहिट
2
हॉलिडे
112.53
सुपरहिट
3
बर्फी!
112.10
सुपरहिट
4
हाउसफुल 2
112
सुपरहिट
5
तेरे इश्क में
110.37
हिट
6
हाउसफुल 3
110.20
हिट
7
गोल्ड
109.58
हिट
8
सोनू के टीटू की स्वीटी
108.95
ब्लॉकबस्टर
9
भाग मिल्खा भाग
108.80
सुपरहिट
10
डॉन 2: द चेज कंटिन्यूज़
108.51
हिट
'द राजा साब' की स्टार कास्ट 'द राजा साब' एक हॉरर-फैंटेसी फिल्म है जिसे मारुति ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में प्रभास के साथ संजय दत्त, मालविका मोहनन, रिद्धि कुमार और निधि अग्रवाल भी अहम रोल में नजर आई हैं. वहीं बॉलीवुड एक्टर बोमन ईरानी और जरीना वहाब भी इस फिल्म का हिस्सा हैं.
दरख्शां मुमताज उन आवाज़ों में से एक हैं, जो एंटरटेनमेंट की दुनिया को न सिर्फ सुनती हैं, बल्कि उसे समझती हैं और दर्शकों तक असरदार तरीके से पहुंचाती भी हैं. ABP न्यूज़ की एंटरटेनमेंट डेस्क पर एक पत्रकार के तौर पर ये सिनेमा की चमक-दमक से आगे जाकर उसकी गहराइयों में झांकती हैं. खासतौर पर बॉक्स ऑफिस ट्रेंड्स और फ़िल्म इंडस्ट्री की पर्सेप्शन बिल्डिंग में उनकी गहरी पकड़ है. जामिया मिल्लिया इस्लामिया से ग्रेजुएशन और फिर पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद इन्होंने मीडिया को सिर्फ एक प्रोफेशन नहीं, बल्कि अपना पैशन बना लिया. कैमरा उनकी ताक़त है और कॉन्फिडेंस उनकी पहचान. इनका मानना है कि मेहनत कभी ट्रेंड से बाहर नहीं जाती, और ये हर दिन इसी सोच के साथ काम करती हैं. ये हिंदी में लिखती हैं, लेकिन अंग्रेज़ी, उर्दू और भोजपुरी भाषा पर भी अच्छी पकड़ रखती हैं.
Read
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें