कमल हासन के फेम से बचने के लिए श्रुति हासन ने बदला था नाम, पेरेंट्स के तलाक पर बोलीं- 'मैं दो जिद्दी लोगों के बीच पली हूं'
Shruti Haasan On Parents Divorce: श्रुति हासन ने खुलासा किया कि उनके लिए अपने पिता कमल हासन के स्टारडम से बचना बहुत मुश्किल था. उन्होंने अपने पेरेंट्स के तलाक पर भी बात की और उन्हें 'जिद्दी' कहा.

Shruti Haasan On Parents Divorce: सुपरस्टार कमल हासन की बेटी श्रुति हासन ने हाल ही में अपने पेरेंट्स के स्टारडम से निपटने में आने वाली चुनौतियों के बारे में बात की. इस दौरान उन्होंने कई मजेदार खुलासे भी किए. एक्ट्रेस ने कहा कि जब लोग उनसे उनके स्टार पिता कमल हासन के बारे में लगातार सवाल पूछते थे तो वो परेशान हो जाती थीं. इससे बचने के लिए वो कभी-कभी अनजान होने का दिखावा भी करती थीं.
श्रुति हासन ने बताया कि उन्हें सारिका और कमल हासन की बेटी होने पर बहुत गर्व है, लेकिन बचपन में वह अक्सर चिढ़ जाती थीं क्योंकि लोग उन्हें देखकर उनके पिता के बारे में पूछने लगते थे और उन्हें अपनी एक अलग पहचान चाहिए थी. इसके अलावा एक्ट्रेस ने अपने पेरेंट्स के तलाक पर भी बात की.
पिता के स्टारडम से बचने के लिए श्रुति ने बदला था नाम
श्रुति ने कहा- 'लोग मुझसे लगातार उनके बारे में पूछते थे, ऐसा हमेशा होता था. मुझे ऐसा लगेगा, मैं श्रुति हूं, मुझे अपनी पहचान चाहिए. लोग मेरी तरफ इशारा करते और कहते कि अरे ये कमल की बेटी है. अगर कोई मुझसे पूछता तो मैं कहती कि नहीं, मेरे पिता डॉ. रामचंद्रन हैं, ये हमारे डेंटल डॉक्टर का नाम था, और मैं पूजा रामचंद्रन हूं, ये नाम मैंने खुद बनाया है.'
'मैं दो जिद्दी लोगों के बीच पली-बढ़ी'
एक्ट्रेस ने आगे कहा- 'ऐसा नहीं है कि मेरे पिता एक एक्टर या एक पॉपुलर इंसान हैं, मैं बचपन से जानती थी कि वहो उन सभी से अलग थे जिनसे मैं मिली थी. मैं दो जिद्दी लोगों के बीच पली-बढ़ी और इसका असर मुझ पर और मेरी बहन पर पड़ा. जब वे अलग हुए तो मैं बंबई चली गई. मुझे यहां श्रुति बनकर कभी मजा नहीं आया. जब हर जगह अप्पा के पोस्टर हों तो उनके स्टारडम से अलग होना मुश्किल है. आज मैं कमल हासन के बिना श्रुति को इमैजिन भी नहीं करना चाहती.'
शादी के 16 साल बाद हुआ था सारिका-कमल का तलाक
बता दें कि कमल हासन ने 1988 सारिका से शादी की थी. हालांकि शादी के 16 साल बाद, 2004 में दोनों ने तलाक लेकर अपने रास्ते अलग कर लिए. श्रुति के अलावा सारिका और कमल की एक छोटी बेटी अक्षरा हासन भी है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो श्रुति हासन के पास पाइपलाइन में प्रभास की ‘सालार पार्ट 2’ और रजनीकांत स्टारर ‘कुली’ भी है.
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड की मोस्ट एजुकेटेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं अमीषा पटेल, जीत चुकी हैं इकोनॉमिक्स में गोल्ड मेडल
Source: IOCL





















