चेहरे पर फेस मास्क लगाकर कार के अंदर मेडिटेशन करती दिखी ये एक्ट्रेस, फोटो में पहचानना हुआ मुश्किल
Samantha Ruth Prabhu Photo: सामंथा रुथ प्रभु की एक फोटो सामने आई है, जिसमें वह कार के अंदर फेस मास्क लगाकर मेडिटेशन करती नजर आ रही हैं.

Samantha Ruth Prabhu Photo: साउथ सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु अपनी नई फिल्म शांकुतलम को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. उनकी ये फिल्म बहुत जल्द सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. इस बीच सामंथा रुथ प्रभु ने अपनी एक ऐसी फोटो पोस्ट की है, जिसमें उन्हें पहचानना मुश्किल हो रहा है. एक्ट्रेस ने बताया कि वह कैसे कई सारे काम एक साथ कर लेती हैं.
कार के अंदर मेडिटेशन करती दिखीं सामंथा
सामंथा रुथ प्रभु ने इस्टा स्टोरी पर अपनी एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें वह कार के अंदर बैठी हुई नजर आ रही हैं. उन्होंने अपने चेहरे पर फेस मास्क लगाया है. फोटो में सामंथा रुथ प्रभु कॉटन कुर्ता और पैंट पहने हुए दिख रही हैं. वह कार अंदर मेडिटेशन पोज में बैठी हुई हैं और तुलसी माला के साथ जाप करती दिखी रही हैं. एक्ट्रेस ने फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'Me.'
कुछ समय पहले सामंथा रुथ प्रभु ने खुलासा किया था कि वह Myositis नाम की गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं. हालांकि, उनकी तबीयत में पहले से काफी सुधार है, लेकिन वह अभी भी पूरी तरह से ठीक नहीं हुई हैं.
बीमारी को लेकर बयां किया अपना दर्द
Bollywood Bubble के साथ बातचीत में सामंथा ने बताया कि ' एक्टर होने के नाते आपकी आंखें इमोशंस को एक्सप्रेस का एक माध्यम हैं, लेकिन मैं रोज सुबह अपनी आंखों में तेज चुभन की शिकायत के साथ जागती हूं. मै हर दिन इस दर्द से गुजरती हूं. मैं लाइट के प्रति संवेदनशील हूं. मैं केवल फन या फिर स्टाइल के लिए चश्मा नहीं पहनती. ये लाइट मेरी आंखों में चुभती है. मुझे इंटेंस माइग्रेन है और मेरी आंखों में तेज दर्द है. वे दर्द से सूज जाते हैं और पिछले 8 महीनों से ऐसा ही हो रहा है. एक एक्टर के लिए यह शायद सबसे बुरी बात है.'
सामंथा रुथ प्रभु की अपकमिंग फिल्में
गौरतलब है कि सामंथा रुथ प्रभु की फिल्म शाकुंतलम 14 अप्रैल को तेलुगू, तमिल, कन्नड, मलयालम और हिंदी जैसी भाषा रिलीज होगी. वह राज और डीके की सीरीज सिटाडेल में भी नजर आएंगी. इसके अलावा उनके पास तेलुगू फिल्म खुशी है, जिसमें वह विजय देवराकोंडा के साथ स्क्रीन शेयर करती हुई दिखेंगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























