'द फैमिली मैन' स्टार Samantha Ruth Prabhu के लिए परेशानी बन सकता है करियर ब्रेक , जानिए-कितने करोड़ का होगा नुकसान
Samantha Ruth Prabhu From Acting: साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने अभी अपने काम से एक साल का ब्रेक ले लिया है. वहीं रिपोर्ट्स के अनुसार इस ब्रेक से सामंथा को 10 से 12 करोड़ रुपए का नुकसान हो सकता है.

Samantha Ruth Prabhu Loss: साउथ इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) को लेकर हाल ही में ये खबर सामने आई थी कि वो अपनी हेल्थ के लिए एक्टिंग से एक साल का ब्रेक ले रही हैं. वहीं अब खबरें ये भी सामने आ रही हैं कि इस ब्रेक से एक्ट्रेस को भारीभरकम नुकसान होने वाला है. रिपोर्ट्स के अनुसार ब्रेक लेने पर सामंथा को 12 करोड़ का नुकसान होगा.
सामंथा को होगा 10-12 करोड़ रुपये का नुकसान
रिपोर्ट्स के मुताबिक सामंथा अपनी हर फिल्म के लिए 3 से 4 करोड़ रुपए की फीस चार्ज करती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने 3 नए प्रोजेक्ट साइन किए थे. ऐसे में ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि अगर एक्ट्रेस काम से ब्रेक ले रही हैं तो उन्हें करीब 10-12 करोड़ रुपये का नुकसान होने वाले है. हालांकि अभी तक इस मामले पर सामंथा की तरफ से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है.
इस बीमारी से पीड़िता हैं सामंथा रुथ प्रभु
जब सामंथा रुथ प्रभु के ब्रेक लेने की खबरें सामने आई थी, तो एक्ट्रेस ने खुद भी अपने ब्रेक की पुष्टि करते हुए एक पोस्ट सोशल मीडिया शेयर की थी. फैंस को ये खबर उन्होंने 'सिटाडेल' की शूटिंग खत्म होने के बाद दी थी. दरअसल सामंथा मायोसाइटिस नाम की एक बीमारी का शिकार हैं. ये एक ऐसी बीमारी है जो बॉडी और मांस-पेशियों पर असर डालती है.
View this post on Instagram
ब्रेक लेते ही सद्गुरू के आश्रम पहुंचीं सामंथा
कुछ वक्त के लिए एक्ट्रेस के फैंस भले ही उन्हें पर्दे पर नहीं देख पाएंगे. लेकिन वो सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव हैं. हाल ही में उन्होंने सद्गुरु के आश्रम से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थी. जिसमें वो व्हाइट सूट पहने ध्यान में लीन नजर आई थीं. एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को फैंस ने बहुत पसंद किया था औऱ कहा था कि आपने बेस्ट काम किया है.
यह भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























