Oscar 2023: अमेरिका में राम चरण को बुलाया गया इंडिया का ब्रैड पिट, RRR एक्टर का रिएक्शन वीडियो वायरल
RRR Oscar 2023: साउथ सुपरस्टार राम चरण इन दिनों अपनी फिल्म 'आर आर आर' के प्रमोशन के लिए अमेरिका में मौजूद हैं. इस बीच एक अमेरिकी टॉक शो में राम को हॉलीवुड स्टार ब्रैड पिट की उपाधि से बुलाया गया.

Ram Charan On Brad Pitt: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार राम चरण किसी अलग पहचान की मोहताज नहीं हैं. फिल्म 'आर आर आर' (RRR) की अपार सफलता ने राम चरण (Ram Charan) के नाम को नई ऊंचाईयों पर पहुंचा दिया है. मौजूदा समय में राम चरण अमेरिका में ऑस्कर 2023 के लिए 'आर आर आर' के प्रचार के लिए मौजूद हैं. जहां राम चरण ने एक अमेरिकी टॉक शो के दौरान शिरकत की. जिसमें राम को हॉलीवुड सुपरस्टार ब्रैड पिट के नाम से परिचित किया गया. इसको लेकर राम चरण का रिएक्शन चर्चा का विषय बना हुआ है.
इंडिया के ब्रैड पिट राम चरण
सोशल मीडिया पर इस अमेरिकी टॉक शो केटीएलए एंटरटेनमेंट का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि की शो का होस्ट राम चरण को इंडिया के ब्रैड पिट की उपाधि से बुलाता हुआ नजर आ रहा है. इसके बाद राम चरण का रिएक्शन भी सामने आता है. एंकर राम चरण से पूछता है कि क्या आपको हॉलीवुड सुपरस्टार ब्रैड पिट की उपाधि अच्छी लगी.
जिस पर राम चरण अपना जवाब देते हुए कहते हैं कि- 'निश्चित तौर पर ब्रैड पिट काफी ज्यादा पसंद हैं.' ऐसे में ब्रैड पिट से राम चरण की तुलना का ये वीडियो इंटरनेट पर आग तरह छा रहा है. साथ ही एक्टर राम चरण को खुद ये तुलना काफी पसंद आई है, जिसका अंदाजा आप इस वीडियो के जरिए आसानी से लगा सकते हैं. राम चरण के फैंस इस वीडियो पर जमकर लाइक और शेयर कर रहे हैं.
The Brad Pitt of India 🇮🇳🔥@AlwaysRamCharan in Conversation With @ktlaENT...!!#ManOfMassesBdayMonth #GlobalStarRamCharanpic.twitter.com/TBMcm6gNiB
— Trends RamCharan (@TweetRamCharan) March 1, 2023
Soaking in the LA vibe!
— Ram Charan (@AlwaysRamCharan) March 1, 2023
Thank you @ktlaENT for having me. @RRRMovie back in theatres all across the United States starting March 3, catch us on the big screens once again pic.twitter.com/rlhlcDXwte
View this post on Instagram
ऑस्कर में 'आर आर आर' का 'नाटू-नाटू'
दरअसल आने वाले अकेडमी अवॉर्ड्स 2023 यानी ऑस्कर 2023 में राम चरण की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आर आर आर' (RRR) के सुपरहिट सॉन्ग 'नाटू नाटू' को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी के नॉमिनेशन में जगह मिली है. जिसके चलते इस बार ऑस्कर में हर किसी की नजर राम चरण (Ram Charan) के 'नाटू नाटू' सॉन्ग पर रहेगी. मालूम हो कि 13 मार्च को अमेरिका के कैलिफोर्निया के लॉस एंजलिस में 95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स का आयोजन किया जाना है.
यह भी पढ़ें- Natu Natu: अब Oscar 2023 के मंच पर बजेगा ‘नाटू-नाटू’, सिंगर्स की लाइव परफॉर्मेंस पर नाचेगा अमेरिका
Source: IOCL























