The Raja saab Release Date Confirm: प्रभास की फिल्म 'द राजा साब' की रिलीज डेट कंफर्म, इस दिन आएगा टीजर
The Raja saab Release Date Confirm: साउथ सुपरस्टार प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'द राजा साब' को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. लंबे इंतजार के बाद फैंस के लिए अब फिल्म को लेकर खुशखबरी मिली है.

The Raja saab Release Date Confirm: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर प्रभास इन दिनों अपनी फिल्म 'द राजा साब' की वजह से सुर्खियों में हैं. लंबे समय से फिल्म की रिलीज को लेकर कुछ देरी हो रही थी. फिलहाल प्रभास के फैंस के लिए अब गुड न्यूज सामने आ चुकी है. इस फिल्म की रिलीज डेट को लेकर अब सस्पेंस खत्म हो गया है.
हॉरर कॉमेडी से भरपूर ये फिल्म दर्शकों को जबरदस्त एंटरटेन करने वाली हैं. फिल्म में प्रभास डबल रोल में नजर आ रहे हैं. बेहतरीन एक्टिंग के बलबूते एक्टर फिल्म में अपने किरदार से जान फूंकने जा रहे हैं. फिल्म के प्री-प्रोडक्शन की वजह से इसकी रिलीज में देरी हो रही थी लेकिन अब फिल्म की रिलीज को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो गई है.
इस दिन रिलीज होगी फिल्म 'द राजा साब'
एक्टर ने अपने सोशल मीडिया प्लेट्फॉर्म इंस्टाग्राम पर फिल्म की रिलीज की जानकारी एक पोस्ट के जरिए दी है. प्रभास ने फिल्म का पोस्टर शेयर कर इस बात की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की है. प्रभास ने बताया है कि फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. एक्टर ने इस पर लिखा, '5 दिसंबर को सिनेमाघरों में मिलते हैं.
View this post on Instagram
इस दिन आएगा 'द राजा साब' का टीजर
पोस्ट के कैप्शन में प्रभास ने बताया है कि 'द राजा साब' का टीजर 16 जून को देखने को मिलेगा. इस खबर के आते ही एक्टर के फैन अब फिल्म और टीजर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिलहाल फैंन को टीजर से सेटिस्फाई होना पड़ेगा लेकिन टीजर के बारे में और ज्यादा जानकारी के लिए फैंस को इंतजार करना होगा.
View this post on Instagram
फिल्म में नजर आएंगे ये बड़े सितारे
इस फिल्म में प्रभास तो दो किरदारों में नजर आ ही रहे हैं लेकिन उनके साथ निधि अग्रवाल के अलावा मालविका मोहनन और श्रृद्धि कुमार भी मेन रोल में नजर आ रही हैं. वहीं विलेन के तौर पर एक्टर संजय दत्त दिखाई दे रहे हैं. फिल्म में बाबा को देखने के बाद फैंस उनकी शानदार एक्टिंग देखने के लिए बेताब बैठे हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















