Pushpa 3 Rampage Release: अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 3’ कब होगी रिलीज? मेकर्स ने दिया बड़ा अपडेट, जानें- यहां
Pushpa 3 Rampage Release: पिछले साल पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. वहीं फिल्म निर्माता ने अब पुष्पा की मच अवेटेड तीसरी इंस्टॉलमेंट से जुड़ा बड़ा अपडेट दिया है.

Pushpa 3 Rampage Release Date: अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 ने पिछले दिसंबर में रिकॉर्ड तोड़ कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. अब, ब्लॉकबस्टर फ्रैंचाइज़ी, अपने अगले एड्रेनालाईन-फ्यूल वाले तीसरे चैप्टर के लिए तैयार हो रही है. वहीं फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ाते हुए मेकर्स ने ‘पुष्पा 3 - द रैम्पेज’ की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है. चलिए जानते हैं पुष्पा 3 कब रिलीज होगी?
‘पुष्पा 3 - द रैम्पेज’ कब हो रही रिलीज?
‘पुष्पा 2 - द रूल’ का प्रीमियर पिछले साल दिसंबर में हुआ था. ये फिल्म ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सक्सेसफुल रही थी. इसने लगभग 1,750 करोड़ रुपये कमाए थे और भारत की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर में से एक बन गई थी. वहीं अब मीडिया से बातचीत के दौरान, निर्माता रविशंकर ने खुलासा किया कि पुष्पा की तीसरी इंस्टॉलमेंट साल 2028 में आएगी. इसकी वजह ये है कि फिल्म के लीड एक्टर अल्लू अर्जुन को पहले निर्देशक एटली के साथ अपने कोलैबोरेशन को पूरा करना है और फिर वे त्रिविक्रम के साथ एक फिल्म करेंगे. दोनों प्रोजेक्ट के अगले दो सालों के भीतर पूरा होने की उम्मीद है. वहीं रविशंकर ने ये भी बताया कि पुष्पा के निर्देशक सुकुमार पुष्पा 3 पर फोकस करने से पहले अपने अगले प्रोजेक्ट में सुपरस्टार राम चरण को संग काम करेंगे.
पुष्पा 2 की तुलना में पुष्पा 3 होगी ज्यादा बड़ी फिल्म
फिल्म के डायलॉग राइटर श्रीकांत विसा ने हाल ही में एक बातचीत में खुलासा किया था कि तीसरी फिल्म पुष्पा 2 की तुलना में बहुत 'बड़ी, भव्य और बेहतर' होगी. फिल्म में दर्शकों को और ज्यादा किरदार देखने को मिलेंगे. कथित तौर पर निर्माता फिल्म में विलेन की भूमिका निभाने के लिए किसी बड़े बॉलीवुड स्टार को लाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अभी इसे लेकर कुछ भी कंफर्म नहीं किया गया है.
बता दें कि पुष्पा फ्रैंचाइज़ी की शुरुआत 2021 में पुष्पा- द राइज़ से हुई, जिसने दुनिया भर में 350 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी. यह फिल्म साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों में से एक बन गई थी जिससे निर्माताओं को सीक्वल के साथ कहानी को आगे बढ़ाने में मदद मिली. फिर पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया, रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग हासिल की और अब तक की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है. वहीं पुष्पा 3 के आने से पहले ही उम्मीदें आसमान छू रही हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















