The Diplomat Box Office Collection Day 3: 'छावा' के आगे भी 'द डिप्लोमैट' कर रही कमाल, 3 दिन में 10 करोड़ के हुई पार, बजट वसूलने से है बस इतनी दूर
The Diplomat Box Office Collection: छावा' के आगे भी 'द डिप्लोमैट' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है. इस फिल्म ने तीन दिन में 10 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.

The Diplomat Box Office Collection Day 3: जॉन अब्राहम की लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘डिप्लोमैट’ का रिलीज से पहले कुछ खास बज नहीं था बावजूद इसके ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक कारोबार कर रही है. फिल्म की ओपनिंग ठीक हुई थी और वीकेंड पर भी इसने अच्छी कमाई कर ली है. चलिए यहां जानते हैं ‘डिप्लोमैट’ ने रिलीज के तीसरे दिन यानी संडे को कितना कलेक्शन किया है?
‘डिप्लोमैट’ ने तीसरे दिन कितना कलेक्शन किया है?
‘द डिप्लोमैट’ को दर्शको से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस फिल्म में जॉन अब्राहम ने लीड रोल प्ले किया है. पॉलिटकल ड्रामा की कहानी एक मिशन के इर्द-गिर्द घूमती है जिसमें आईएफएस ऑफिसर जे पी सिंह को तत्कालीन विदेश मंत्री सुष्मा स्वराज की मदद से पाकिस्तान से एक लड़की को भारत लाने की कोशिश करते दिखाया गया है. दिलचस्प बात ये है कि पिछले एक महीने से बॉक्स ऑफिस पर बवाल काट रही छावा के आगे भी 'द डिप्लोमैट' अच्छी कमाई कर रही है. फिल्म की कमाई में वीकेंड पर तेजी देखी गई. वहीं कलेक्शन की बात करें तो सैकनिल्क की मुताबिक
'द डिप्लोमैट' ने रिलीज के पहले दिन 4 करोड़ का कलेक्शन किया था.
- दूसरे दिन फिल्म की कमाई में 16.25 फीसदी की तेजी आई और इसने 4.65 करोड़ कमाए.
- वहीं अब फिल्म की रिलीज के तीसरे दिन यानी संडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक तीसरे दिन य़ानी संडे को भी 'द डिप्लोमैट' का कलेक्शन 4.65 करोड़ रुपये रहा है.
- इसी के साथ 'द डिप्लोमैट' की तीन दिनों की कुल कमाई अब 13.30 करोड़ रुपये हो गई है.
बजट वसूलने से कितनी दूर है 'द डिप्लोमैट'?
'द डिप्लोमैट' का निर्देशन शिवम नायर ने किया है. फिल्म की काफी तारीफ हो रही है. बता दें कि 'द डिप्लोमैट' की लागत 20 करोड़ रुपये बताई जा रही है. फिल्म ने रिलीज के तीन दिन में ही 13 करोडड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है और ये अब अपने बजट वसूलने से चंद करोड़ ही दूर रह गई है. फलि मकी कमाई की रफ्तार देखते हुए लग रहा है कि ये दूसरे वीकेंड तक अपनी लागत वसूल सकती है. देखने वाली बात होगी की वीकडेज में 'द डिप्लोमैट' कैसा परफॉर्म करती है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















