Pushpa 2 Box Office Collection Day 44: शाहरुख खान-रणबीर कपूर के पीछे पड़ गई है 'पुष्पा 2', बॉक्स ऑफिस पर आज फिर से तोड़े ये 4 रिकॉर्ड
Pushpa 2 Box Office Collection Day 44: अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर आज 44वें दिन फिर से नए रिकॉर्ड बनाए हैं. यहां जानिए फिल्म ने आज कौन से रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं.

Pushpa 2 Box Office Collection Day 44: अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर जो तूफानी पारी खेली है वो अब भी जारी है. फिल्म का कलेक्शन घट गया है लेकिन फिल्म अब भी कोई न कोई रिकॉर्ड बना दे रही है.
फिल्म को रिलीज हुए पूरे 44 दिन हो चुके हैं और फिल्म आज बॉक्स ऑफिस पर अपने सातवें फ्राइडे में एक नया रिकॉर्ड बना चुकी है. फिल्म की कमाई से जुड़े आज यानी 44वें दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं. तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने अभी तक कितनी कमाई कर ली है.
पुष्पा 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
पुष्पा 2 ने पहले हफ्ते पेड प्रीव्यू मिलाकर 725.8 करोड़ रुपये की कमाई की थी. फिल्म की दूसरे हफ्ते की कमाई 264.8 और तीसरे हफ्ते की 129.5 करोड़ रही. चौथे, पांचवें और छठवें हफ्ते ने फिल्म ने 69.65 करोड़, 25.25 करोड़ और 9.7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.
सैक्निल्क पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, फिल्म ने आज 11 बजे तक 1 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. फिल्म का टोटल कलेक्शन 1225.7 करोड़ रुपये हो चुका है. हालांकि, ये डेटा फाइनल नहीं है. इसमें फेरबदल हो सकता है.
View this post on Instagram
पुष्पा 2 ने 44वें दिन बना दिया ये बड़ा रिकॉर्ड
पुष्पा 2 ने स्त्री 2, गदर, एनिमल, जवान पठान को पीछे करते हुए सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बाहुबली 2 को भी पीछे कर दिया. बाहुबली 2 ने 1030 करोड़ के आसपास की कमाई की थी, लेकिन पुष्पा 2 इससे आगे निकल गई और इंडिया की अब तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई.
अब इसी के साथ फिल्म ने आज फिर से एक कारनामा कर दिया है. फिल्म ने शाहरुख खान की जवान और रणबीर कपूर की एनिमल को पीछे कर दिया है. असल में इन फिल्मों ने 7वें फ्राइडे में बॉक्स ऑफिस पर 15 लाख रुपये कमाए थे. वहीं गदर ने 40 लाख कमाए थे.
पुष्पा 2 ने तोड़ा स्त्री 2 का भी रिकॉर्ड
स्त्री 2 ने 7वें फ्राइडे को 90 लाख कमाए थे, जिसे पुष्पा 2 एक करोड़ कमाकर पीछे कर चुकी है. पुष्पा 2 की बॉक्स ऑफिस पर ये गाड़ी कल फिर से स्पीड पकड़ सकती है.
पुष्पा 2 के बारे में
पुष्पा 2 को सुकुमार ने बनाया है. उन्होंने ही इसके पहले पार्ट पुष्पा द राइज को भी डायरेक्ट किया था. फिल्म को करीब 500 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है जिसमें अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के अलावा मलयालम फिल्मों के बड़े स्टार फहाद फासिल भी हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























