'दुआ करता हूं ब्लॉकबस्टर हो', 'सिकंदर' के साथ 'L2: एमपुरान' के क्लैश पर बोले पृथ्वीराज सुकुमारन
L2- Empuraan Clash With Sikandar: इस साल ईद पर बॉक्स ऑफिस पर महा मुकाबला देखने को मिलेगा. 'एल2: एमपुरान' का टकराव 'सिकंदर' के साथ होगा. इसके अलावा 'रॉबिनहुड' और 'वीर धारा सूरन' भी पर्दे पर आएगी.

L2- Empuraan Clash With Sikandar: पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म 'एल2: एमपुरान', ईद के मौके पर, 27 मार्च को थिएटर्स में दस्तक देने जा रही है. इसके तीन दिन बाद ही 30 मार्च को सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सिकंदर' रिलीज होगी. ऐसे में दोनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर महा मुकाबला देखने को मिलेगा. इस क्लैश को लेकर अब पृथ्वीराज ने खुलकर बात की है और कहा है कि दोनों फिल्मों का कोई मुकाबला नहीं है.
'दोनों फिल्मों के बीच कोई मुकाबला नहीं'
'एल2: एमपुरान' के दिल्ली में प्रमोशन के दौरान पृथ्वीराज सुकुमारन ने 'सिकंदर'के साथ क्लैश पर बात की. उन्होंने कहा- 'सलमान खान देश के सबसे बड़े सितारों में से एक हैं और दोनों फिल्मों के बीच कोई मुकाबला नहीं है. मुझे उम्मीद है कि ये एक ब्लॉकबस्टर साबित होगी. अगर आप सुबह 11 बजे 'एल2: एमपुरान' और दोपहर 1 बजे 'सिकंदर' देखते हैं तो मुझे कोई शिकायत नहीं होगी.'
'एल2: एमपुरान' को पृथ्वीराज सुकुमारन ने किया डायरेक्ट
पृथ्वीराज सुकुमारन की 'एल2: एमपुरान' के बारे में बात करें तो ये एक मलयालम एक्शन थ्रिलर फिल्म है. इसे एक्टर पृथ्वीराज ने ही डायरेक्ट किया है. मुरली गोपी की लिखी इस फिल्म को आशीर्वाद सिनेमा, श्री गोकुलम मूवीज और लाइका प्रोडक्शंस ने मिलकर बनाया है. ये 2019 की फिल्म लूसिफर का सीक्वल है.
'सिकंदर' की स्टार कास्ट
सलमान खान स्टारर 'सिकंदर' भी एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है जिसे एआर मुर्गदास ने डायरेक्ट किया है. साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी इस फिल्म में रश्मिका मंदाना बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आएंगी. इसके अलावा सत्यराज, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी और अंजिनी धवन फिल्म का हिस्सा हैं.
ईद 2025 पर होगा महाक्लैश
बता दें कि 'सिकंदर' के साथ 'एल2: एमपुरान' के अलावा कई और साउथ फिल्में भी ईद 2025 पर रिलीज हो रही है. इसमें 'रॉबिनहुड' और 'वीर धारा सूरन' शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: सलमान खान हिंदू हैं या मुसलमान? ''सिकंदर'' ने धर्म को लेकर खुद कबूली थी ये बात
Source: IOCL
























