Oscar 2023: कौन हैं राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव? ऑस्कर में RRR के 'नाटू नाटू' सॉन्ग पर करेंगे परफॉर्म
RRR Naatu-Naatu: ऑस्कर 2023 के लिए ब्लॉकबस्टर फिल्म आर आर आर का सुपरहिट सॉन्ग नाटू नाटू नॉमिनेशन की लिस्ट में शामिल है. ऐसे में जानिए इस गाने के सिंगर राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव आखिर कौन हैं.

Who is Rahul Sipligunj-Kaala Bhairava: बीते साल रिलीज हुई साउथ सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर एस एस राजामौली की फिल्म 'आर आर आर' (RRR) ने अपनी सफलता से हर किसी को प्रभावित किया है. आलम ये है कि फिल्मी दुनिया के सबसे बड़े अवॉर्ड ऑस्कर में भी 'आर आर आर' ने अपनी जगह बनाई है. 'आर आर आर' के सुपरहिट सॉन्ग 'नाटू नाटू' (Naatu-Naatu) को अकेडमी अवॉर्ड्स 2023 के लिए बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है. आइए जानते हैं कि नाटू-नाटू सॉन्ग के सिंगर्स राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव कौन हैं.
कौन हैं राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव
'आर आर आर' के सॉन्ग 'नाटू नाटू' को अपनी जादुई आवाज में गाने वाले सिंगर्स राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव के बारे में बात की जाए तो सबसे पहले गौर करें काल भैरव की तरफ तो बता दें कि काल भैरव 'नाटू नाटू' सॉन्ग के कम्पोजर और गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड विनर एमएम कीरावनी के बेटे हैं. काल भैरव पेशे से साउथ इंडियन सिंगर हैं. कीरावनी के बेटे होने के नाते काल भैरव डायरेक्टर एस एस राजामौली के भतीजे भी हुए. दूसरी ओर राहुल सिप्लिगुंज के बारे में चर्चा की जाए तो वह एक शानदार सिंगर हैं. 'नाटू नाटू' से पहले राहुल सिप्लिगुंज 50 से ज्यादा साउथ सिनेमा की फिल्मों में अपनी गायकी से धमाल मचा चुके हैं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
ऑस्कर अवॉर्ड्स में परफॉर्म करेंगे 'नाटू नाटू' के सिंगर्स
आने वाले 13 मार्च को ऑस्कर अवॉर्ड 2023 का आयोजन किया जाना है. इस खास मौके पर साउथ सिनेमा की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आर आर आर' के सुपरहिट सॉन्ग 'नाटू नाटू' के सिंगर्स राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव स्टेज पर लाइव परफॉर्मेंस देंगे. इस इंटरनेशनल अवॉर्ड शो के मंच पर इन दोनों इंडियन सिंगर्स का परफॉर्मेंस देना बड़े ही गौरव की बात है. साफ शब्दों में कहा जाए तो 'नाटू नाटू' सॉन्ग की तरह राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव भी ऑस्कर की स्टेज पर भारत का नाम रोशन करेंगे. ऐसे में ये देखने वाकई दिलचस्प रहेगा की किस तरह से राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव ऑस्कर की रात धूम मचाते हैं.
यह भी पढ़ें- Natu Natu: अब Oscar 2023 के मंच पर बजेगा ‘नाटू-नाटू’, सिंगर्स की लाइव परफॉर्मेंस पर नाचेगा अमेरिका
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























