Akhil-Zainab Wedding: नागार्जुन के छोटे बेटे अखिल की जैनब संग शादी की तैयारियां हुई शुरू, जानें- वेडिंग डेट से लेकर वेन्यू और गेस्ट की डिटेल्स
Akhil Akkinenis-Zainab Ravdjee Wedding: नागार्जुन के छोटे बेटे अखिल अक्किनेनी की जैनब संग शादी की तैयारियां शुरू हो गई हैं. चलिए यहां जानते हैं ये जोड़ी कब और कहां शादी के बंधन में बंध रही है.

Akhil Akkinenis-Zainab Ravdjee Wedding: साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन के परिवार में एक बार फिर खुशियों का माहौल है. दरअसल एक्टर के छोटे बेटे अखिल अक्किनेनी शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. तेलुगु सिनेमा के लीजेंड नागार्जुन के लाडले बेटे अखिल आर्टिस्ट और परफ्यूमर जैनब रावजी संग सात फेरे लेंगे. वहीं अब इस जोड़ी की शादी की तारीख से लेकर गेस्ट लिस्ट भी सामने आ गई है.
नागार्जुन के बेटे अखिल अक्किनेनी की जैनब संग कब है शादी?
नागार्जुन के बेटे अखिल अक्किनेनी की मंगेतर जैनब संग शादी की तारीख सामने आ गई है. ये जोड़ी 6 जून, 2025 को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. इनकी शादी में एंटरटेनमेंट जगत से लेकर राजनीति के दिग्गज शामिल होने की उम्मीद है.
नागार्जुन ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री को किया है इनवाइट
नागार्जुन के छोटे बेटे की शादी हाई-प्रोफाइल होगी. सुपरस्टारन हाल ही में तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से उनके जुबली हिल्स स्थित आवास पर मुलाकात की और उन्हें पर्सनली बेटे की शादी के लिए इनवाइट किया. इस दौरान जैनब के माता-पिता उनके साथ थे. यह निमंत्रण न केवल फिल्मी हलकों में बल्कि राजनीतिक क्षेत्रों में भी शादी के महत्व को दर्शाता है.
జూబ్లీహిల్స్ నివాసంలో సీఎం రేవంత్ రెడ్డిని కలిసి తమ కుమారుడు అఖిల్ వివాహానికి ఆహ్వానించిన హీరో నాగార్జున దంపతులు.... #AkkineniFamily extends a warm invite to Telangana CM @revanth_anumula garu for #AkhilAkkineni & #ZainabRavdjee’s wedding!✨#AkkineniNagarjuna #AmalaAkkineni… pic.twitter.com/Qbg4J0x3A9
— Suresh Kondeti (@santoshamsuresh) May 31, 2025
कहां होगी अखिल और जैनब की शादी?
अखिल अक्किनेनी और ज़ैनब रावजी की सगाई पिछले साल नवंबर में हैदराबाद के जुबली हिल्स में स्थित पारिवारिक घर में चुपचाप हुई थी. तब से फैंस इस जोड़ी की ग्रैंड शादी का इंतजार कर रहे हैं. उम्मीद है कि अक्किनेनी परिवार के स्वामित्व वाले अन्नपूर्णा स्टूडियो या राजस्थान में किसी एग्जॉटिक जगह पर ये जोड़ी सात फेरे लेगी. हालांकि, अक्किनेनी परिवार ने अखिल और जैनब की शादी को लेकर चुप्पी साध रखी है.
View this post on Instagram
कौन हैं अखिल की होने वाली दुल्हनिया ज़ैनब रावजी?
अखिल अक्किनेनी की होने वाली दुल्हनिया ज़ैनब रावजी एक फेमस आर्टिस्ट हैं जो अपनी पेंटिंग के लिए जानी जाती हैं. वे हैदराबाद में जन्मी और पली-बढ़ी हैं और फिलहाल मुंबई में रहती हैं और कला की दुनिया में अपने लिए एक जगह बना चुकी हैं. उनकी जर्नी पेंटिंग से आगे तक फैली हुई है. उन्होंने अभिनय की दुनिया में भी कदम रखा था. वे एमएफ हुसैन की मीनाक्षी: ए टेल ऑफ़ थ्री सिटीज़ में दिखाई दी थीं.
ज़ैनब को परफ्यूमरी का भी शौक है, वह एक फेमस खुशबू ब्लॉग, वन्स अपॉन द स्किन चलाती हैं, जहाँ वह परफ्यूम बनाने के बारे में खूब टिप्स देती हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















