ब्लैक में ट्वीनिंग कर वेदांग रैना ने रूमर्ड गर्लफ्रेंड Khushi Kapoor संग सेलिब्रेट किया था अपना बर्थडे, Inside तस्वीर हुई वायरल
Vedang Raina: वेदांग रैना ने हाल ही में अपना 25वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था. खास बात ये है कि द आर्चीज एक्टर ने अपना स्पेशल डे अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड खुशी संग सेलिब्रेट किया था.

Vedang Raina Birthday: वेदांग रैना आखिरी बार आलिया भट्ट के साथ जिगरा में नजर आए थे. बीते रविवार एक्टर ने अपना 25वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था. उन्होंने अपना ये खास दिन करीबी दोस्तों और अपनों के साथ लंदन में मनाया. दिलचस्प बात ये है कि वेदागं के बर्थडे बैश में उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड खुशी कपूर भी शामिल हुई थीं. इसी के साथ दोनों के अफेयर के रूमर्स भी एक बार फिर तेज हो गए हैं. हालांकि दोनों ने कभी अपने रिश्ते की पुष्टि नहीं की, लेकिन जश्न की इनसाड तस्वीर ने नई अटकलों को हवा दे दी है.
वेदांग के बर्थडे बैश में शामिल हुईं खुशी कपूर
वेदांग और खुशी की कॉमन फ्रेंड करीमा बैरी ने एक्टर के बर्थडे बैश की इनसाइड तस्वीरें अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर की हैं. तस्वीर में वेदांग और खुशी ब्लैक में ट्वीनिंग करते हुए एक-दूसरे के करीब खड़े नजर आए. इस दौरान वेदांग के सामने टेबल पर दो चॉकलेट केक नजर आ रहे हैं जिन्हें वे काटते हुए दिख रहे हैं वहीं खुशी साथ में खड़ी हुईं ताली बजाते हुए हैप्पी बर्थडे सॉन्ग गाती हुई नजर आ रही हैं. इस जोड़ी की ये प्यारी तस्वीर अब इंटरनेट पर वायरल हो रही है.

खुशी ने पहना था वेदांग के नाम वाला ब्रेसलेट
हालांकि वेदांग और ख़ुशी ने अपने रिश्ते के बारे में चुप्पी साध रखी है, लेकिन फैंस को दोनों के रिलेशनशिप में होने के छोटे-छोटे हिंट मिलते ही रहते हैं. हाल ही में, ख़ुशी को छुट्टियों के दौरान वेदांग के नाम वाला ब्रेसलेट पहने देखा गया, जिससे उनके रिश्ते के बारे में और चर्चा शुरू हो गई थी. वहीं बाज़ार इंडिया से पहले बात करते हुए, ख़ुशी ने डेटिंग रूमर्स को लेकर कहा था, "यह मेरे लिए निश्चित रूप से नया है, और यह ऐसा कुछ नहीं है जिसके बारे में मुझे पहले बहुत सोचना पड़ा हो. मैं चाहती हूं कि मेरा काम मेन फ़ोकस हो... मुझे लगता है कि अपने निजी जीवन को निजी रखना सबसे अच्छा है."
वेदांग ने डेटिंग लाइफ को लेकर क्या कहा था?
वहीं वेदांग ने GQ के साथ 2024 के इंटरव्यू में इसी टॉपिक पर बात की थी उन्होंने कहा था, "मेरी डेटिंग लाइफ़ अभी पीछे चल रही है क्योंकि मैं अपने करियर पर ध्यान दे रहा हूँ... मैं जहां हूं, उसको एंजॉय कर रहा हूं, और मुझे और भी बहुत कुछ हासिल करना है."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















