'अम्मा आपकी याद आती है', साउथ एक्टर महेश बाबू ने मां की जयंती में किया इमोशनल पोस्ट
Tollywood एक्टर महेश बाबू ने अपनी दिवंगत मां की जयंती पर एक पोस्ट शेयर की है. उन्होंने इस पोस्ट पर दिल को छू लेने वाली बात लिखी है और कहा है कि मां आपकी बहुत याद आती है.

Mahesh Babu: टॉलीवुड एक्टर महेश बाबू ने रविवार को अपनी दिवंगत मां इंदिरा देवी को उनकी जयंती पर याद किया. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उन्होंने मां को शुभकामनाएं दीं. एक्टर ने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट शेयर कर कैप्शन में लिखा, "हैप्पी बर्थडे अम्मा... आपकी याद आती है...."
शेयर की गई तस्वीर उनकी फिल्म के सेट की है, जिसमें वह अपनी मां के बगल में बैठे हुए मुस्कुराते दिखाई दिए. इसके अलावा, महेश बाबू की पत्नी नम्रता शिरोडकर ने भी अपनी सास को उनके जन्मदिन पर याद करते हुए इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पोस्ट किया.
कौन थीं महेश बाबू की मां
इंदिरा देवी की एक मोनोक्रोम तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा "आज और हमेशा आपकी याद आती है.“ बता दें कि इंदिरा देवी दिवंगत टॉलीवुड एक्टर कृष्णा घट्टामनेनी की पत्नी थीं. महेश बाबू के साथ वह रमेश बाबू, पद्मावती, मंजुला और प्रियदर्शिनी समेत पांच बच्चों की मां थीं. 28 सितंबर, 2022 को 70 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया था. लंबे समय तक उम्र संबंधी बीमारियों से पीड़ित रहने के बाद, इंदिरा देवी ने हैदराबाद के एआईजी अस्पताल में अंतिम सांस ली.
View this post on Instagram
राजामौली की फिल्म में कर रहे हैं काम
वर्कफ्रंट की बात करें तो महेश बाबू फिलहाल एसएस राजामौली की अपकमिंग फिल्म ‘एसएसएमबी29’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. जानकारी के अनुसार अनटाइटल्ड फिल्म में महेश बाबू भगवान हनुमान की भूमिका में नजर आएंगे. महेश बाबू के साथ फिल्म में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा मुख्य भूमिका में हैं. पृथ्वीराज सुकुमारन भी फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.
फिल्म का बजट सुनकर हो जाएंगे हैरान
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को 900-1,000 करोड़ रुपये के बड़े बजट पर बनाया जाएगा. ‘एसएसएमबी29’ को दो भागों में बनाए जाने की उम्मीद है. फिल्म की शूटिंग चल रही है, लेकिन प्रोजेक्ट के कलाकारों और क्रू के बारे में अभी तक निर्माताओं ने और जानकारी नहीं दी है.
ये भी पढ़े : धनुष की फिल्म ‘इडली कढ़ाई’ के सेट पर लगी आग, एक घंटे तक सुलगती रही
Source: IOCL





















