L2: Empuraan Day 1 BO: मोहनलाल का बॉक्स ऑफिस पर तूफान, वर्ल्डवाइड कमाए 80 करोड़, सिकंदर के लिए बुरी खबर?
L2: Empuraan Day 1 Box Office Collection: मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमार की फिल्म एल 2: एम्पुरान ने पहले दिन तबाही मचा दी है. फिल्म ने रिकॉर्ड ब्रेक ओपनिंग की है.

L2: Empuraan Day 1 Box Office Collection: सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म एल 2: एम्पुरान ने ओपनिंग डे पर सारे रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए हैं. 27 मार्च को रिलीज हुई एम्पुरान को पृथ्वीराज सुकुमार ने फिल्म को डायरेक्ट किया है. फिल्म को शानदार रिव्यू मिल रहे हैं. मोहनलाल की एंट्री पर फैंस सीटियां बजा रहे हैं. मोहनलाल की ये फिल्म चेन्नई एक्स्प्रेस, बाहुबली और KGF 2 जैसी फिल्मों की लीग में आ गई है, जिन्होंने 50 करोड़ की ओपनिंग की थी.
कितना किया एम्पुरान ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन?
मेकर्स के मुताबिक, एम्पुरान फिल्म सभी प्री सेल्स रिकॉर्ड ब्रेक करते हुए वर्ल्डवाइड 80 करोड़ के आसपास कलेक्शन कर चुकी है. Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने इंडिया में 3 बजे तक 9.19 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. अभी रात के शोज का कलेक्शन आना बाकी है. फिल्म के अभी तक ऑफिशियल आंकड़े रिलीज नहीं हुए हैं.
View this post on Instagram
बता दें कि एडवांस बुकिंग के मुताबिक, एम्पुरान नॉर्थ अमेरिका में सबसे बड़ी मलयालम रिलीज बन गई है. मालूम हो कि फिल्म का बजट 180 करोड़ रुपये है. बता दें कि ये फिल्म 2019 में मोहनलाल की Lucifer की सेकंड इंस्टॉलमेंट है. Lucifer को भी पृथ्वीराज सुकुमार ने डायरेक्ट किया था. अभी इसकी थर्ड इंस्टॉलमेंट भी आनी बाकी है. फिल्म को 1986 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है.
सिकंदर का कलेक्शन होगा प्रभावित?
मालूम हो कि एम्पुरान की पहले दिन की कमाई के आंकड़ों के बाद रिपोर्ट्स है कि फिल्म आगे भी जबरदस्त कमाई करेगी. फिल्म को रिव्यूज भी अच्छे मिल रहे हैं को वर्ड ऑफ माउथ का भी फायदा मिलने की उम्मीदें हैं. वहीं 30 मार्च को सलमान खान की सिकंदर रिलीज होने वाली है. अगर मोहनलाल की एम्पुरान का जलवा कायम रहा तो सिकंदर के कलेक्शन पर इसका असर पड़ सकता है. आने वाले दिनों में देखना होगा कि सिकंदर और एम्पुरान कैसा परफॉर्म करती हैं.
Source: IOCL





















