Kabir Duhan Wedding: साउथ के इस फेमस 'विलेन' ने हरियाणा की टीचर संग लिए सात फेरे, देखिए वेडिंग की खूबसूरत तस्वीरें
Kabir Duhan Pics: एक्टर कबीर दुहन की शादी की तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. बता दें कि एक्टर ने हरियाणा की रहने वाली एक टीचर से शादी की है.

Kabir Duhan Wedding Pics: साउथ इंडस्ट्री में नेगेटिव किरदार के जरिए लोगों का दिल जीतने वाले एक्टर कबीर दुहन (Kabir Duhan) अब सात फेरों के बंधन में बंध चुके हैं. एक्टर हरियाणा की रहने वाली एक टीचर से ब्याह रचाया है. जिसकी कुछ तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की हैं. ये तस्वीरें अब तेजी से वायरल भी हो रही हैं.
टीचर के साथ शादी के बंधन में बंधे कबीर दुहन
अपनी वेडिंग की कुछ खास तस्वीरें कबीर दुहन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में कबीर क्रीम कलर की शेरवानी पहने हुए दूल्हा बने नजर आ रहे हैं. वहीं कबीर दुल्हनिया लाल सुर्ख जोड़ें में काफी ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं. कबीर और उनकी दुल्हन स्टेज पर वरमाला पहनाने के बाद एक-दूसरे का हाथ थामे दिखाई दे रहे हैं. वहीं दूसरी पिक्चर में कबीर दुल्हन की मांग में सिंदूर भर रहे हैं. तस्वीरों में दोनों की खुशी देखते ही बन रही हैं.
View this post on Instagram
एक्टर ने फैंस के साथ शेयर की शादी की तस्वीरें
शादी की इन प्यारी सी तस्वीरों को शेयर करते हुए कबीर ने एक खास कैप्शन भी लिखा है. कबीर ने लिखा कि - ' आपकी सभी को अपनी हमेशा की होने वाली डेट से मिलवा रहा हूं...’ कबीर की इस पोस्ट को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और कमेंट सेक्शन में दोनों की शादी की बधाई देते नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
पेशे से टीचर हैं कबीर की वाइफ सीमा
वहीं तस्वीर के अलावा कबीर ने अपनी पत्नी के साथ शादी का एक खूबसूरत वीडियो भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसमें दोनों मंडप में बैठे हुए नजर आ रहे हैं. इसे शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा – ‘वेलकम होम मिसेज कबीर..’ बता दें कि कबीर की वाइफ का नाम सीमा है. जो हरियाणी की रहने वाली हैं और पेशे से एक टीचर हैं.
यह भी पढ़ें-
Source: IOCL





















