Devara Part 1 BO Collection Day 10: 'देवरा पार्ट 1' जल्द तोड़ेगी थलापति विजय की GOAT का रिकॉर्ड? जानें अब तक की टोटल कमाई
Devara Part 1 Box Office Collection Day 10: 'देवरा- पार्ट 1' के लिए आज का दिन खास होने वाला है क्योंकि रविवार की छुट्टी का फिल्म को फायदा मिल सकता है. इसका फायदा सीधे-सीधे फिल्म की कमाई को मिलेगा.
Devara Part 1 Box Office Collection Day 10: जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर की फिल्म 'देवरा- पार्ट 1' 27 सितंबर से सिनेमाहॉल में बवाल मचाने के लिए आ गई है. फिल्म के प्रोमो और ट्रेलर रिलीज के बाद से ही फिल्म को लेकर दर्शकों में क्रेज बन गया था. ऊपर से सैफ अली खान के नेगेटिव अवतार ने फिल्म को हिंदी दर्शकों के बीच भी पहले ही फेमस कर दिया था.
फिल्म ने रिलीज होते ही पहले दिन 82.5 करोड़ का कलेक्शन किया था. इसके बाद से ही ऐसा माना जा रहा था कि फिल्म बहुत जल्द कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ने और बनाने वाली है. हालांकि वीकेंड में एंट्री करने के बाद फिल्म की कमाई घटी, लेकिन उसका फिल्म की ओवरऑल कमाई पर ज्यादा असर नहीं पड़ा. फिल्म अब अपने दूसरे वीकेंड में है और इसमें एंट्री करते ही फिल्म की कमाई फिर से बढ़ी है. आइए जानते हैं कि फिल्म ने 10 दिनों में कितनी कमाई कर ली है.
'देवरा- पार्ट 1' ने किया कितना कलेक्शन?
फिल्म ने पहले हफ्ते यानी 8 दिनों में 215.6 करोड़ कमाए थे. वहीं 9वें दिन फिल्म की कमाई 9.25 करोड़ रही. आज फिल्म की रिलीज का 10वां दिन है. फिल्म ने आज शाम 8:20 बजे तक सैक्निल्क पर उपलब्ध शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, 10.07 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म की टोटल कमाई 240.92 करोड़ हो चुकी है.
View this post on Instagram
'देवरा पार्ट 1' ने वर्ल्डवाइड की इतनी कमाई
फिल्म जहां इंडिया में 250 करोड़ के आसपास पहुंचने वाली है, तो वहीं वर्ल्डवाइड भी अच्छी कमाई कर रही है. सैक्निल्क के मुताबिक, फिल्म ने 9 दिनों में वर्ल्डवाइड 345 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. यानी फिल्म आज 350 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है.
बता दें कि कुछ दिन पहले ही थिएटर्स से हटी थलापति विजय की फिल्म GOAT ने इंडिया में 251.69 करोड़ की कमाई की है. यानी देवरा अब बहुत जल्द इस रिकॉर्ड को तोड़ सकती है.
'देवरा- पार्ट 1' स्टारकास्ट
फिल्म में जूनियर एनटीआर तो हैं ही, साथ ही उन्हें बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान का भी साथ मिला है. जो फिल्म में नेगेटिव किरदार में नजर आए हैं. इसके अलावा, ये फिल्म जाह्ववी कपूर के लिए भी खास है, क्योंकि इस फिल्म के जरिए जाह्नवी कपूर पहली बार साउथ में डेब्यू कर चुकी हैं.
फिल्म का निर्देशन कोरतला शिवा ने किया है. ये वही हैं जिन्होंने 'जनता गैराज' बनाई थी. फिल्म ओरिजनली तेलुगु भाषा में बनाई गई है. इसके अलावा, इसे हिंदी, कन्नड़, मलयालम और तमिला भाषाओं में भी रिलीज किया गया है.
और पढ़ें: Salman Khan के लिए बनाया पहला गाना और आखिरी भी, फिर हमेशा के लिए टूट गई साजिद-वाजिद की जोड़ी