हिट एंड रन केस में सामने आया कन्नड़ एक्ट्रेस दिव्या सुरेश का नाम, सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को मिला बड़ा सुराग
Actress Divya Suresh Bengaluru Hit And Run Case: कन्नड़ बिग बॉस कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस दिव्या सुरेश काे लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है. एक्ट्रेस का नाम एक हिट एंड रन केस में सामने ाया है.

बेंगलुरु में कुछ हफ्ते पहले हुए हिट एंड रन केस में एक नई जानकारी सामने आई है. इस मामले में कन्नड़ बिग बॉस कंटेस्टेंट दिव्या सुरेश का नाम सामने आया है. इस खबर के बाद साउथ इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया है.
हिट-एंड-रन केस में सामने आया एक्ट्रेस का नाम
दरअसल एक्ट्रेस और बिग बॉस कन्नड़ कंटेस्टेंट दिव्या सुरेश की पहचान 4 अक्टूबर की रात लगभग 1:30 बजे ब्यातारायणपुरा स्थित निथ्या होटल के पास हुई एक हिट-एंड-रन घटना में आया है. एक्ट्रेस की पहचान कार के चालक के रूप में हुई है. इस घटना में तीन लोग घायल हो गए थे. जिसके बाद पीड़िता किरण ने 7 अक्टूबर को दर्ज कराई गई एफआईआर में बीएनएस की धारा 281, 125(ए) और आईएमवी अधिनियम की धारा 134(ए और बी), 187 का हवाला दिया गया है.
View this post on Instagram
सीसीटीवी फुटेज से हुई एक्ट्रेस की पहचान
इस केस में पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिली है. इसी से पुलिस को दिव्या तक पहुंचने में मदद मिली. फुटेज में दिव्य गाड़ी चलाती हुई नजर आ रही थी. फिलहाल पुलिस ने उस कार को ज़ब्त कर आगे की जांच शुरू कर दी है. शुक्रवार को पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि दुर्घटना में शामिल कार कथित रूप से कन्नड़ अभिनेत्री दिव्या सुरेश चला रही थीं. जिस कार से एक्सीडेंट हुआ वो भी एक्ट्रेस के ही नाम पर है.
कौन हैं दिव्या सुरेश?
दिव्या सुरेश कन्नड़ एक्ट्रेस और मॉडल हैं. वो टिकटॉक पर वीडियोज भी बनाती थी. सोशल मीडिया पर दिव्या की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. एक्ट्रेस ने साल 2021 में किच्चा सुदीप के शो ‘बिग बॉस’ कन्नड़ 8 में भाग लिया था. बता दें कि दिव्या ने मल्टीमीडिया में डिग्री के साथ अपने कॉलेज से स्नातक किया और फिर मॉडलिंग के साथ करियर की शुरुआत की थी.
ये भी पढ़ें -
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















