सलमान खान को साइड कर अल्लू अर्जुन संग फिल्म बना रहे एटली! A6 को लेकर दिया ये अपडेट
Atlee To Work With Allu Arjun: साउथ के सुपरस्टार डायरेक्टर एटली सलमान खान के साथ फिल्म करने जा रहे थे. अब कहा जा रहा है कि इस 500 करोड़ के बजट वाली फिल्म पर ब्रेक लग गया है.

Atlee To Work With Allu Arjun: बीते कुछ समय से सलमान खान और साउथ के निर्देशक एटली की एक्शन-ड्रामा फिल्म A6 को लेकर खबरें आ रही हैं. कहा जा रहा था कि एटली की A6 टू-हीरो फिल्म होने वाली है. एटली चाहते थे कि सलमान के साथ साउथ के सुपरस्टार को लिया जाए. फैंस भी लंबे समय से एटली और सलमान खान को साथ में काम करते हुए देखने के लिए बेताब थे.
कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि एटली की इस फिल्म को 500 करोड़ के बजट में बनाया जाएगा. फिल्म में रजनीकांत और कमल हासन के होने की खबरें भी सामने आईं. लेकिन अब कहा जा रहा है कि सलमान खान के साथ बनने जा रही इस एक्शन ड्रामा को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है.
'बेबी जॉन' के चलते पोस्टपोट हुई सलमान खान की फिल्म?
रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया है कि एटली ने सलमान वाली फिल्म पर काम बंद कर दिया है और अब वे 'पुष्पा' स्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पर काम शुरू करने जा रहे हैं. जवान डायरेक्टर एटली ने ये फैसला वरुण धवन की 'बेबी जॉन' के चलते लिया है. एटली ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया था जो कि बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. ऐसे में एटली इस समय अल्लू अर्जुन के साथ अपनी नई फिल्म पर फोकस कर रहे हैं.
सलमान खान की फिल्म को लेकर एटली ने कही थी ये बात
बता दें कि हाल ही में एटली ने हिंट दिया था कि सलमान खान उनकी अगली फिल्म का हिस्सा हो सकते हैं. उस समय एटली ने कहा था- 'ये एक ऐसी फिल्म है, जिसमें बहुत सारा वक्त और एनर्जी लगेगी. हमने स्क्रिप्ट का काम लगभग पूरा कर लिया है और अब प्री-प्रोडक्शन चल रहा है. बिल्कुल, मैं फिल्म की ऐसी कास्टिंग करूंगा कि सब हैरान रह जाएंगे. आप जो सोच रहे हैं, वो एकदम सही है. मैं बढ़ा-चढ़ाकर नहीं बोल रहा हूं, पर ये हमारे देश की सबसे गौरवपूर्ण फिल्म होगी. हम ढेर सारा आशीर्वाद चाहते हैं, बस हमारे लिए प्रार्थना करें. कास्टिंग पीक पर है और ये कुछ ही हफ्तों में होने वाली है. हम जल्द ही इस फिल्म का ऐलान करेंगे.'
ये भी पढ़ें: विक्की कौशल ने शराब पीकर शूट किया था 'संजू' में कमली का 'ड्रंक' सीन, 'छावा' एक्टर ने खुद बताई वजह
Source: IOCL























