बचपन की क्यूटनेस से लेकर टीनेज में ओवरवेट Sara Ali Khan की देखें अनदेखी 26 तस्वीरें, जन्मदिन पर खोला यादों का पिटारा
सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने एक कोलाज वीडियो भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है जिसमें बचपन की क्यूट सारा से लेकर टीनेज की ओवरवेट सारा तक की झलक उन्होंने दिखाई है.

Sara Ali Khan Birthday: आज सारा अली खान (Sara Ali Khan) अपना 26वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर फैंस ही नहीं बल्कि इंडस्ट्री से जुड़े लोग भी उन्हें विश कर रहे हैं. देर रात सारा ने बर्थडे पार्टी भी दी जिसमें उनकी फैमिली के साथ साथ उनके खास दोस्त भी शामिल हुए. वहीं अपनी जिंदगी के इस खास दिन पर सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने एक कोलाज वीडियो भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है जिसमें उन्होंने बचपन से लेकर अब तक की कई तस्वीरें शेयर की हैं और दिखाई है बचपन की क्यूट सारा से लेकर टीनेज की ओवरवेट सारा तक की झलक. इस वीडियो में सारा ने वाकई यादों का पिटारा खोलकर रख दिया है.
View this post on Instagram
सारा अली खान ने जो ये वीडियो शेयर की है उसमें उनके पैदा होने वाले साल यानि 1995 से लेकर 2021 तक की कुल 26 तस्वीरें शामिल हैं. इनमें वो कभी पापा सैफ अली खान के साथ तो कभी मम्मी अमृता सिंह के साथ नजर आ रही हैं. बचपन में उनकी क्यूटनेस देखकर आप भी फिदा हो जाएंगे. तस्वीरों से साफ है कि सारा बचपन में बेहद क्यूट थीं. भाई इब्राहिम के साथ भी उनकी कई तस्वीरें बेहद ही प्यारी हैं. वहीं जब सारा टीनेज की तरफ बढ़ रही थीं तो उनका वजन भी काफी बढ़ने लगा था. आमतौर पर सेलेब्स अपनी इमेज के चलते ऐसी तस्वीरों को शेयर करने से बचते नजर आते हैं लेकिन सारा अली खान ने इन तस्वीरों को बिंदास होकर शेयर किया है और हर तस्वीर वाकई बेहद ही प्यारी हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए सारा ने कैप्शन में लिखा – क्वार्टर सेचरी ओवर. जीने, हंसने और प्यार करने के 26 साल.
अतरंगी रे जल्द होगी रिलीज
सारा अली खान की आने वाली फिल्मों की बात करें तो उनकी अतरंगी जल्द ही रिलीज होने वाली है. फिल्म को सिनेमाघरों में ही रिलीज करने का प्लान है. जिसके लिए डेट फाइनल की जा रही है. फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है जिसमें वो पहली बार अक्षय कुमार और साउथ स्टार धनुष के साथ स्क्रीन शेयर करेंगीं. सारा ने 2018 में बॉलीवुड में कदम रखा था. उनकी केदारनाथ डेब्यू मूवी थी. जिसमें वो सुशांत सिंह राजपूत के साथ नजर आई थीं. इसके बाद वो सिंबा, लव आज कल और कूली नंबर 1 में नजर आ चुकी हैं.
ये भी पढ़ेंः Sara Ali Khan को इस नाम से बुलाते हैं Taimur Ali Khan, सुनकर आप भी हंस पड़ेंगे
ये भी पढ़ेंः In Pics: देर रात सारा अली खान को बर्थडे सरप्राइज देने उनके घर पहुंची जाह्नवी कपूर, देखिए तस्वीरें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





























